-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है। उनके निधन पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, आज अमेरिका और दुनिया ने एक असाधारण नेता, राजनेता और मानवतावादी खो दिया। (Photo: Source: Reuters)
-
लंबे समय तक जीने वाले पहले राष्ट्रपति
जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने आखिरी सांस जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर में ली जहां पर वो अपनी फैमिली संग रहते थे। जिमी कार्टर अमेरिका के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति रहे। उन्होंने 100 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। (Photo: Source: Reuters) -
परिवार
जिमी कार्टर का परिवार काफी बड़ा है। आइए जानते हैं अब उनके परिवार में कौन-कौन बचा है और उनके बच्चों का क्या नाम है। (Photo: Source: Reuters) -
पत्नी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी रोजलिन कार्टर थीं जिनका पिछले ही साल नवंबर 2024 में 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रोजलिन कार्टर को लोग उनके मानवीय कार्यों के लिए जानते हैं। (Photo: Source: Reuters) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के नाम पर क्यों रखा गया हरियाणा के इस गांव का नाम? जानें इसके पीछे की कहानी -
जिमी कार्टर अमेरिका के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति के साथ ही अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबे समय तक विवाहित रहने वाले राष्ट्रपति दंपति भी थे। दोनों 75 साल से अधिक समय तक एक-दूसरे के साथ रहे। (Photo: Source: Reuters)
-
बच्चे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर और रोजलिन कार्टर के 4 बच्चे हैं जिनमें तीन बेटे जैक, चिप, जेफ और एक बेटी एमी हैं। जैक सबसे बड़े बेटे हैं। (Photo: Source: Reuters) -
क्या करते हैं बड़े बेटे
जिमी कार्टर के बेटे जैक यानी जॉन विलियम कार्टर पेशे से एक अमेरिकी बिजनेसमैन, पॉलिटिशियन और पर्यावरणविद् हैं। (Photo: Source: Reuters) -
इतना बड़ा है परिवार
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के कुल 25 पोते-परपोते हैं। 11 पोते-पोतियां और 14 परपोते-पोतियां हैं। उनकी पत्नी रोजलिन कार्टर और एक पोते का निधन उनसे पहले ही हो चुका है। (Photo: Source: Reuters) -
ये करना था पसंद
जिमी कार्टर को पेंटिंग, फ्लाई फिशिंग, लकड़ी का काम, साइकिल चलाना, टेनिस और स्कीइंग करना काफी पसंद था। इसके साथ ही उन्हें कविता में भी काफी रुचि थी खासकर डायलन थॉमस की रचनाएं वो खूब पढ़ते थे। (Photo: Source: Reuters) दुनिया के कितने देश के लोग बिना वीजा के ही जा सकते हैं अमेरिका? संख्या जानकर हैरान रह जाएंगे