-
गुजरात में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
-
यहां भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और जनजीवन प्रभावित हुआ है।
-
गुजरात के वडोदरा में दोपहर 2 बजे विश्वामित्री नदी भयावह जलस्तर को पार करने की कगार पर पहुंच गई है।
-
वडोदरा शहर में बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने पहले ही जता दिया था।
-
यह तस्वीर वडोदरा के मुक्तानंद सर्कल का है। कल से हो रही भारी बारिश के कारण यहां जलभराव हो गया है।
-
वडोदरा के मांडवी, पानीगेट, बावामनपुरा, याकूतपुरा अजबडी मिल जैसे इलाकों में भी पानी भर गया है।
-
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुजरात में 1 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
-
IMD ने वडोदरा, सूरत, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली, भावनगर, आनंद नगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, द्वारका और कच्छ जैसी जगहों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
(EXPRESS PHOTOS BY BHUPENDRA)
(यह भी पढ़ें: ‘एक रात में नोटबंदी-लॉकडाउन, तो फांसी…’, कोलकाता रेप मर्डर केस पर आग बबूला हुई इस क्रिकेटर की पत्नी)
