देश के कद्दावर नेताओं, प्रखर वक्ताओं में शुमार जेटली का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। (फोटो- एक्सप्रेस फाइल) अरुण जेटली राजनेता के साथ-साथ अच्छे वकील और प्रशासक भी रहे हैं। वे डीडीसीए के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। (फोटो- एक्सप्रेस फाइल) लालकृष्ण आडवाणी के साथ अरुण जेटली एक कॉन्फ्रेंस के दौरान (फोटो- एक्सप्रेस फाइल) -
बीजेपी कद्दावर नेताओं, प्रखर वक्ताओं में शुमार थे अरुण जेटली (फोटो- इंडियन एक्सप्रेस)
-
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और अरुण जेटली की एक पुरानी तस्वीर (फोटो- इंडियन एक्सप्रेस)
बीजेपी के लौहपुरुष लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जेटली की पुरानी तस्वीर (फोटो- एक्सप्रेस फाइल) बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार रहे अरुण जेटली ने कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाईं (फोटो- एक्सप्रेस फाइल) शपथ ग्रहण के एक पुराने कार्यक्रम में अरुण जेटली (फोटो- एक्सप्रेस फाइल) अरुण जेटली कई दशकों से राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होंने अटल सरकार और मोदी सरकार में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं (फोटो- एक्सप्रेस फाइल) (फोटो- एक्सप्रेस फाइल)
