-
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब एक यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भयानक दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। (PTI Photo)
-
यह बस 40 सीटर थी। दुर्घटना के समय बस में 55 यात्री सवार थे, जो नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रहे थे। जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची, सारड बैंड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। (PTI Photo)
-
खाई में बस गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री बस से छिटककर बाहर गिर गए जबकि अन्य बस में ही फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। (PTI Photo)
-
घायलों ने ही इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और प्रशासन को दी। यह हादसा सुबह 8 बजे के आसपास हुआ और स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। (PTI Photo)
-
घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP अल्मोड़ा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीमों को भी तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया। (PTI Photo)
-
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई और गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। (PTI Photo)
-
पीएम ने कहा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।” (PTI Photo)
-
इसके साथ ही पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। (PTI Photo)
-
सीएम ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने कमिश्नर कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। हादसे की जांच के लिए परिवहन मुख्यालय ने एक जांच टीम गठित की है। (PTI Photo)
-
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रशासन इस मामले में हरसंभव सहायता पहुंचाने में जुटा है और घायलों के इलाज की पूरी कोशिश की जा रही है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: तलाक लेने के बाद इन फिल्मों में नजर आई थीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक)