-
नोएडा जलवायु विहार, सेक्टर
21 में मंगलवार को बाउंड्री की दीवार गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।(Express photo by Gajendra Yadav) -
सेक्टर 20 थाना पुलिस के साथ-साथ दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे। (Express photo by Gajendra Yadav)
-
जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के अनुसार
, नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर
21 में जलवायु विहार के पास जल निकासी मरम्मत कार्य के लिए एक ठेका दिया था। हमें बताया गया है कि जब मजदूर ईंटें निकाल रहे थे तो दीवार गिर गई। (PTI Photo) -
उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। हमें जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में दो
-दो मौतों की रिपोर्ट मिली है
, जिसकी पुष्टि की जा रही है। (PTI Photo) -
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है। घायलों के ब्योरे का पता लगाया जा रहा है। एहतियात के तौर पर इलाके की तलाशी ली जा रही है। सभी टीमें यहां मौजूद हैं। (PTI Photo)
-
घटना के तुरंत बाद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को तेजी से बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया।(PTI Photo)
-
नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि घटना के वक्त सोसाइटी के आग्रह पर बाहर नाले की मरम्मत कराई जा रही थी। (Express photo by Gajendra Yadav)
-
दीवार गिरने की जगह पर बचाव कार्य करते कर्मचारी। (PTI Photo)