-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आखिरी और दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर दिखाई देने लगीं। (PTI Photo)
-
इस चरण में कुल 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदाता आज 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। (ANI Video Grab)
-
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। इसके बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियां अपने एग्जिट पोल्स जारी करेंगी, जिनसे यह अनुमान लगाया जाएगा कि इस बार सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा और किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। (PTI Photo)
-
मतदान केंद्रों से तस्वीरें
वोटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें बिहार के अलग-अलग जिलों से सामने आई हैं, जो लोकतंत्र के इस महापर्व की तस्वीर पेश कर रही हैं। (PTI Photo) -
पूर्वी चंपारण और जहानाबाद से मतदान कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और अन्य मतदान सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों की ओर जाते देखा गया। (PTI Photo)
-
मधुबनी में मतदाता कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। (PTI Photo)
-
रोहतास जिले में बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं भी पूरे उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे। एक बुजुर्ग महिला ने मतदान के बाद गर्व से अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। (PTI Photo)
-
जहानाबाद के कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। वोट डालने से पहले मतदाताओं की पहचान जांची गई और उनकी उंगली पर अमिट स्याही लगाई गई। (PTI Photo)
-
गया में एक बौद्ध भिक्षु ने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों से वोट देने की अपील की। (PTI Photo)
-
गया और जहानाबाद में पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता भी खासे उत्साहित दिखे। कई युवाओं ने अपनी आईडी कार्ड और स्याही लगी उंगली दिखाकर ‘पहला वोट लोकतंत्र के नाम’ संदेश दिया। (PTI Photo)
-
जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने भी रोहतास में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए तस्वीर खिंचवाई। (PTI Photo)
-
वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किशनगंज में मतदान किया। (ANI Photo)
-
प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। (PTI Photo)
-
चुनाव आयोग ने बताया कि इस चरण में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए विशेष निगरानी टीमें गठित की गई हैं। (PTI Photo)
-
क्या कहता है विश्लेषण
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बिहार चुनाव 2025 का यह आखिरी चरण बेहद अहम है, क्योंकि इसी चरण में कई हॉट सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। शाम तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े भी सामने आने शुरू हो जाएंगे, जो आगामी नतीजों के रुझान का संकेत देंगे। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: बिहार के दिग्गज नेताओं ने किया मतदान, परिवार संग दिखे तेजस्वी और लालू यादव, देखें कौन-कहां वोट डालने पहुंचा)