-
हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के बीच डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमले की कोशिश की गई। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के बीच लगभग दो महीने में दो बार ट्रंप पर अटैक हो चुके हैं। जुलाई में हुए हमले में गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई थी। (PTI Photo)
-
वहीं इस बार हुए हमले में ट्रंप वैसे सुरक्षित हैं, लेकिन पुराना रिकॉर्ड देखते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर खतरा जरूर बढ़ चुका है जो काफी चिंताजनक है। चलिए जानते हैं उन हमलों के बारे में जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर हमले हुए और इन घटनाओं ने उनकी जिंदगी पर किस तरह के प्रभाव डाले। (REUTERS Photo)
-
थियोडोर रूजवेल्ट
थियोडोर रूजवेल्ट पर एक रैली के दौरान हमला हुआ। वह रिपब्लिकन्स पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार थे। इससे पहले वे दो बार राष्ट्रपति पद पर रह चुके थे। लेकिन अक्टूबर 1912 में रूजवेल्ट पर रैली के दौरान अटैक हुआ। (Photo Source: americaspresidents.si.edu) -
गोली सीधे सीने की ओर दागी गई थी। लेकिन रूजवेल्ट के जेब में रखे मेटल के बॉक्स और कागजों के मोटे बंडल ने बुलेट को बॉडी के अंदर जाने से रोक दिया और उनकी जान बच गई थी। (Photo Source: americaspresidents.si.edu)
-
रॉबर्ट एफ कैनेडी
साल 1968 में रॉबर्ट एफ कैनेडी पर हमला हुआ था। रॉबर्ट एफ कैनेडी मोक्रेटिक पार्टी के दावेदार थे और पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भाई भी थे। जॉन एफ कैनेडी की हत्या पांच साल पहले हो चुकी थी, जिसके बाद से रॉबर्ट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही थी। (AP Photo) -
रॉबर्ट न्यूयॉर्क से सीनेटर थे और उनपर पार्टी की तरफ से ही चुनाव लड़ने का दबाव था। भाई की मौत के पांच साल बाद कैनेडी राजी हुए लेकिन अभियान के दौरान ही उनकी हत्या कर दी गई। (AP Photo)
-
जॉर्ज कॉर्ली वालेस
जॉर्ज कॉर्ली वालेस अल्बामा के गर्वनर रहे थे और डेमोक्रेट्स की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी थे। उन पर 1972 के चुनावी अभियान के दौरान हमला हुआ। इस हमले में गोलीबारी के परिणामस्वरूप वालेस कमर के नीचे से लकवाग्रस्त हो गए। (AP Photo) -
हालांकि वालेस ने 1974 में गवर्नर के रूप में फिर से चुनाव जीता और उन्होंने 1976 के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के प्राइमरी में एक बार फिर से डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के नामांकन की मांग की, मगर वह असफल रहे। (AP Photo)
(यह भी पढ़ें: डोलान्ड ट्रंप पर किस बंदूक से हुआ जानलेवा हमला? एक मिनट में दाग सकते हैं 600 गोलियां)
