-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर रविवार को पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला हुआ। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को चीरकर निकल गई। (Photo: REUTERS)
-
ट्रंप की सुरक्षा में तैनात यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया। हमलावर 20 साल का एक युवक था। घटनास्थल से एक AR-15–style राइफल बरामद हुई है। यह एक सेमी-ऑटोमैटिक राइफल है। (Photo: PTI)
-
इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। वह 120 मिटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था, जहां से वह पूर्व राष्ट्रपति को बिना किसी बाधा के देख पाने में सक्षम था। (Photo: PTI)
-
बात करें, हमले में इस्तेमाल की गई राइफल की तो यह इसका इस्तेमाल कुछ देशों की सेनाएं भी करती हैं। इस राइफल के AR का मतलब है आर्मा लाइट। यह अमेरिकी नागरिकों के बीच बहुत फेमस राइफल है।
-
यह एक कम वजन वाली राइफल है। यह राइफल इतनी पावरफुल है कि 1 मिनट में 60 राउंड फायर कर सकती है। यह बहुत तेजी से इंसान के सीने को चीर सकती है। इस राइफल का सबसे पहला और पुराना वर्जन 1956 में बना था।
-
आज के समय में अमेरिका के अधिकतर हथियार निर्माता कंपनी AR-15 स्टाइल की राइफल ही बनाते हैं। अमेरिका में इसके दर्जनों वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत अलग-अलग है। इसकी बैरल 16 इंच से कम है। (Photo: PTI)
-
वैसे तो इस राइफल में शोल्डर सपोर्ट नहीं होती, लेकिन लंबी दूरी की शूटिंग के लिए इसमें कुछ कंपनियां शोल्डर सपोर्ट भी देती हैं। अब इसमें दो तरह के शोल्डर सपोर्ट लगते हैं, फोल्डिंग और नॉन-फोल्डिंग वाले। (Photo: REUTERS)
-
यह इकलौती ऐसी बंदूक है जिसका इस्तेमाल अमेरिका में कई बार हत्याओं में हुआ है। मेयर्स अगेंस्ट इलीगल गन्स के मुताबिक, अमेरिका में होने वाली 93 मास शूटिंग में से 14 में इस गन का इस्तेमाल किया गया है। मॉडर्न अमेरिकी इतिहास में यह 10 सबसे खतरनाक मास शूटिंग हथियारों में शामिल है। (Photo: Twitter)
(यह भी पढ़ें: कितने अमीर हैं Donald Trump? सबसे अधिक पैसा यहां किया है इन्वेस्ट)
