-
राज्यसभा में नामित अभिनेत्री रेखा, क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सोशल एक्टिविस्ट अनु आगा का कार्यकाल इस महीने (मार्च) के आखिर में खत्म होने जा रहा है। फिल्म, खेल और सामाजिक क्षेत्र में ये तीनों बड़े चेहरे हैं। इसी वजह से इन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब खाली हो रही सीटों पर नामांकन के लिए संबंधित क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों के नामों की चर्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नामों में अक्षय कुमार, जूही चावला और गजेंद्र कुमार के नामों पर विचार चल रहा है। जबकि सलीम खान, सुरेश ओबेरॉय, ऋषि कपूर, मधुर भंडारकर और अनुपम खेर के नाम की भी चर्चा है। कुछ हस्तियों की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करने की भी बात कही जा रही है। बता दें कि राज्यसभा में ढाई सौ सदस्य होते हैं, जिनमें राष्ट्रपति की ओर से कला, विज्ञान, साहित्य आदि क्षेत्रों से कुल 12 सदस्यों को नामित किया जाता है। 2012 में अभिनेत्री रेखा और सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल छह साल के लिए होता है। (फोटो-सोशल मीडिया)
-
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इनके ट्वीट पर कई बार हंगामा खड़ा हो जाता है।
-
अभिनेत्री जूही चावला के भी नाम की चर्चा है। (फोटो-सोशल मीडिया)
-
राज्यसभा के लिए एक्टर अक्षय कुमार का नाम भी चल रहा है।
-
अनुपम खेर की बीजेपी से नजदीकियां जाहिर हैं। उनकी पत्नी बीजेपी से सांसद भी हैं।
-
सलीम खान फिल्मी दुनिया के चर्चित लेखक और सलमान खान के पिता हैं।
-
निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर भी दावेदार बताए जा रहे हैं।
