-
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार आज 84 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर सुबह से ही लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन सबसे अधिक चर्चा अजित पवार की हो रही है। दरअसल अजित पवार अपने पूरे परिवार के साथ शरद पवार को बधाई देने दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे। (Photo: Indian Exprss)
-
अजित पवार के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे। दरअसल, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर बात बनने के बाद अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है और अजित पवार ऐसे ही समय पर शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे हैं। (Photo: Indian Exprss)
-
अजित पवार जितने बड़े नेता हैं उतने ही अमीर भी हैं। उनके पास करोड़ों की दौलत है। अजित पवार और उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी है। (Photo: Indian Exprss)
-
myneta.info के अनुसार अजित पवार के नाम पर तीन कृषि जमीन है जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 6 लाख रुपये हैं। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर करीब 12 करोड़ 14 लाख रुपये की कृषि भूमि है। दोनों के नाम पर 13,21,47,740 रुपये की कृषि जमीन है। (Photo: Indian Exprss)
-
इसके अलावा अजित पवार और उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों की गैर कृषि भूमि भी है। अजित पवार के पास 14 करोड़ रुपये से अधिक की गैर कृषि भूमि है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर करीब 23 करोड़ रुपये की गैर कृषि भूमि है। (Photo: Indian Exprss) कौन हैं महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज करने वाले छगन भुजबल? कभी बेचते थे सब्जी आज पास है 24 करोड़ की प्रॉपर्टी
-
कुल मिलाकर अजित पवार और उनकी पत्नी के नाम पर 37,58,88,213 रुपये की गैर कृषि जमीन है। (Photo: Indian Exprss)
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार अजित पवार के नाम पर एक कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है। (Photo: Indian Exprss)
-
आवासीय घर के मामले में भी अजित पवार से ज्यादा उनकी पत्नी के पास घर है। अजित पावर के नाम पर करीब 9 करोड़ रुपये का घर है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर 23 करोड़ रुपये से भी अधिक का घर है। दोनों के पास 35,85,12,136 रुपये का घर है। ऐसे में देखा जाए तो अजित पवार से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी हैं। (Photo: Indian Exprss)
-
कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय घर की कुल वैल्यू देखी जाए तो मौजूद समय में इनकी कीमत 97,94,68,392 रुपये है। (Photo: Indian Exprss)
-
नेट वर्थ की बात करें तो myneta.info वेबसाइट के अनुसार की कुल सपंत्ति 124 करोड़ रुपये है। (Photo: Indian Exprss) महाराष्ट्र में यहां तक फैला है शरद पवार का एंपायर, शेयर्स में किया है सबसे मोटी रकम इन्वेस्ट