-
हिंदू धर्म में हनुमान जो को कलयुग का देवता बताया गया है। मान्यता है कि हनुमान जी अब भी पृथ्वी पर हैं। वहीं, देश भर में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। (Photo: Indian Express)
-
मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी पूजा-पाठ करने से भक्तों के सभी प्रकार के भय, संकट और जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का खास महत्व बताया गया है। आइए जानते हैं इसी दिन क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा। (Photo: Indian Express)
-
मंगलवार के दिन
मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती गै। मान्यता है कि हनुमान जी मंगल ग्रह के स्वामी हैं इसलिए इस दिन उनकी पूजा करने से मंगल दोष का नाश होता है। (Photo: Pexels) -
मान्यता है कि, मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को शक्ति, साहस और ऊर्जा मिलती है। (Photo: Pexels)
-
इसके साथ ही इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा भी मिल सकता है। (Photo: Pexels)
-
शनिवार को क्यों करते हैं पूजा
शनिवार का दिन शनि देव से संबंध रखता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। शनिवार को हनुमान जी पूजा करने से कुंडली से शनि दोष से छुटकारा पा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
दरअसल, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को रावण के कारागार से हनुमान जी ने ही मुक्त कराया था। इसके बाद शनि देव ने अंजनीपुत्र को वरदान दिया था कि जो भी भक्त शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करेगा उसे शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी। इसी वजह से शनिवार को शनि दोष से मुक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है। (Photo: Pexels)
-
इसके साथ ही जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है वो भी शनिवार को हनुमान जी की पूजा कर इससे मुक्ति पा सकते हैं। (Photo: Pexels) औरतें हनुमान जी की मूर्ति को छू सकती हैं या नहीं?
