Apr 09, 2025

औरतें हनुमान जी की मूर्ति को छू सकती हैं या नहीं?

Vivek Yadav

हनुमान जयंती

पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिल लोग हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं और तरह-तरह की चीजें चढ़ाते हैं।

क्या सच में हनुमान जी को स्पर्श नहीं कर सकती औरतें

ऐसा भी कहा जाता है कि महिलाएं हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श नहीं कर सकती हैं। आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है:

प्रेमानंद महाराज से जानें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ये बात केवल सिद्धि के लिए की जाती है। उनकी शक्ति के रूप में पूजा करते हैं इसलिए नियम कानून लगाते हैं।

कैसे कोई रोक सकता है

आगे वो कहते हैं कि मान लो हनुमान जी मेरे लाला हैं, छोटे पुत्र हैं, मेरे भाई हैं या जो भी भाव समझ कर उनमें भक्ति रखते हैं तो क्या कोई पूजा करने से रोक सकता है।

क्यों नहीं कर सकती

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हनुमान जी भगवान ही तो हैं। तो स्त्री क्यों नहीं पूजा कर सकती हैं।

भगवान के अंश हैं

आगे प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि, 'हम भगवान के अंश हैं जो एक जैसे हैं। इसमें छोटा-बड़ा और भला-बुरा जैसा कुछ नहीं है। सब एक समान हैं।

हर कोई कर सकता है पूजा

भगवान सम हैं तो उनका अंश भी सम ही है। अगर हनुमान जी से ऐसी प्रीति है तो यहां कौन सा नियम लागू होगा। हर कोई उनकी पूजा कर सकता है।

भगवान प्रेम भाव देखते हैं

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि प्रेम भाव से भक्ति करना सबका अधिकार है।

13 अप्रैल से शुक्र चलेंगे सीधी चाल, इन 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन