-
‘द कपिल शर्मा शो’ (The kapil sharma Show) में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने धर्मेंद्र की पोल खोली थी और कहा था कि इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस के बारे में धर्मेंद्र (Dharmendra) को जानकारी रहती थी। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema malini) से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी के बाद अनीता राज(Anita Raj) से उनके अफेयर की खबरे आई थीं। धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल (Karan Deol) के फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा था कि रियममैनहुड वही माना जाता है, जो रोमांस करता है।
-
धर्मेंद्र के रोमांटिक छवि पर अधिकतर ही लोग सवाल खड़े करते रहते हैं और इसके जवाब में एक बार धर्मेंद्र ने दो टूक जवाब दिया था कि, जो रोमांस नहीं करता वह मर्द नहीं होता। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी धर्मेंद्र के गाती हैं ये खास गाना
-
धर्मेंद्र जब इंडस्ट्री में आए थे तब वह पहले से शादीशुदा और बाल बच्चेदार थे, लेकिन मीना कुमारी संग उनके अफेयर के चर्चे सबसे पहले उठे थे। हालांकि, इस अफेयर को लेकर धर्मेंद्र ने खुलकर कभी कुछ नहीं कहा, बस इतना कहा था कि मीना कुमारी उनके करीब थीं।
-
मीना कुमारी के बाद हेमा मालिनी के साथ उनका अफेयर हुआ और ये अफेयर धर्मेंद्र का सच्चा प्यार था और उन्होंने 1980 में हेमा से शादी कर यह साबित कर दिया था। इसे भी पढ़ें- जब गायत्री मंत्र पढ़कर धर्मेंद्र ने भेजा था ये पत्र
-
स्क्रीन की बात करें तों धर्मेंद्र की जोड़ी राखी के साथ भी खूब जमी थी। आशा पारेख के साथ भी उनका ऑनस्क्रीन जोड़ी लाेगों को खूब पसंद की गई थी।
-
एक फिल्म में अपनी उम्र से काफी छोटी अनीता नागपाल संग धर्मेंद्र का रोमांस चर्चा में रहा था। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र नहीं, हेमा के लिए चुना गया था ये साउथ इंडियन हीरो
-
धर्मेंद्र बॉलीवुड के अकेले वो हीरो रहे हैं, जिसे रोमांटिक होने के साथ हीमैन का टैग भी मिला है। इसे भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र के सामने बॉबी देओल की हुई पेशी तो खुले कई राज
-
धर्मेंद्र ने इंटरव्यू में कहा था कि रील और रियल लाइफ में वह रोमांटिक रहे हैं और वह अपनी इमेज को तोड़ना भी नहीं चाहते हैं। Photos: social Media