-
दुबई की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम उर्फ शेखा महरा ने अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन मन्ना अल मकतूम को जिस अंदाज में तलाक दिया है उसकी चर्चा हर ओर हो रही है। शायद ऐसा पहला मौका है जब दुबई के किसी रॉयल फैमिली के सदस्य ने इस तरह तलाक दिया है। (@hhshmahra/Insta)
-
दरअसल, शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति को तलाक दिया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘डियर हसबैंड आप किसी गैर के साथ व्यस्त हैं, ऐसे में मैं आपको तलाक देती हूं… अपना ख्याल रखें… आपकी एक्स वाइफ’। ऐसे में आईए जानते हैं कौन हैं शेखा महरा? (@hhshmahra/Insta)
-
शेख माना बिन मोहम्मद बिन मन्ना अल मकतूम और शेखा महरा की शादी एक साल पहले मई में हुई थी। वहीं, दो महीने पहले शेखा महरा मां बनी थीं और अब उन्होंने तलाक ले लिया। (@hhshmahra/Insta)
-
शेखा माहरा अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं। शेखा महरा महिलाओं के अधिकारों के लिए अक्सर आवाज उठाती रहती हैं। इसके साथ ही वो स्थानीय डिजाइनरों के समर्थन के लिए हमेशा आगे रहती हैं। (@hhshmahra/Insta)
-
शेखा महरा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दुबई से की इसके बाद वो हायर स्टडीज के लिए लंदन चली गईं। जहां से उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें उन्होंने लॉ की भी पढ़ाई की है। (@hhshmahra/Insta)
-
शेखा महरा को इंस्टाग्राम पर 493k लोग फॉलो करते हैं। उन्हें घुड़सवारी काफी पसंद है। सोशल मीडिया पर अपनी घुड़सवारी की उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की है। (@hhshmahra/Insta)
-
शेखा महरा दुबई के शासक शेक मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की 26वीं संतान हैं। शेख मख्तूम यूएई के प्रधानमंत्री भी हैं। शेखा महरा ने दो महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था। (@hhshmahra/Insta)
-
शेखा महरा अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं उनकी नेट वर्थ 2509 करोड़ से भी अधिक है। Factsider.com के अनुसार शेखा महरा की नेट वर्थ करीब 300 मिलियन डॉलर है। (@hhshmahra/Insta)
