-
महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से सनसनी मचती दिख रही है। ये सियासी हलचल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेज हुई है। दरअसल, अजित पवार गुट के NCP नेता छगन भुजबल अचानक शरद पवार से मिलने पहुंचे जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक बार फिर छगन भुजबल पाला बदलने वाले हैं? क्या वो फिर से अजित पवार की NCP को छोड़कर शरद पवार की पार्टी में शामिल होने वाले हैं? ऐसे में आइए जानते हैं छगन भुजबल कौन हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
छगन भुजबल एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली महाराष्ट्र सरकार के सदस्य हैं। वर्तमान में वह येवला विधानसभा से विधायक हैं। साल 1999 से लेकर 2023 तक वो महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
छगन भुजबल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1960 के दशक में शिव सेना से की थी। राजनीति में आने से पहले वो मुंबई के बायकुला बाज़ार में एक सब्जी विक्रेता थे जहां उनकी मां की एक छोटी सी फल की दुकान थी। पहली बार उन्होंने 1973 में शिवसेना से पार्षद का चुनाव लड़ा था जिसमें उनको जीत हासिल हुई थी। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
बाला साहब ठाकरे से मतभेद के बाद साल वो कांग्रेस से जुड़ गए। लेकिन 1999 में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया और शरद पवार के नेतृत्व में बनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल गए थे। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
कभी सब्जी बेचने वाले छगन भुजबल आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। myneta.info वेबसाइट के मुताबिक साल 2019 में भुजबल के पास कुल 26 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
उनकी पत्नी और उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 74 लाख रुपये जमा है। इसके अलावा उन्होंने करीब 28 लाख रुपये बांड, डिबेंचर और शेयर में इन्वेस्ट किया है। उनके और पत्नी के नाम पर 40 लाख रुपये की ज्वैलरी है। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
छगन भुजबल के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उनके पास महाराष्ट्र में 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कृषि भूमि है। इसके अलावा 6 करोड़ से अधिक की गैर कृषि भूमि है। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
छगन भुजबल के नाम पर मुंबई के वर्ली और मझगांव में एक-एक घर है जिनकी कीमत 4 करोड़ 81 लाख रुपये है। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
-
इसके अलावा उनके और पत्नी के नाम पर महाराष्ट्र में कई सारे घर हैं जिनकी कीमत 5,21,13,404 रुपये आंकी गई है। भुजबल के पास कुल 24 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। (@Chhagan Bhujbal/IFB)
