-
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने एक डेटा शेयर किया है जिसमें ये बताया है कि दुनिया के किन 10 देशों के शादीशुदा मर्द सबसे ज्यादा अपनी पत्नी को धोखा देते हैं। यहां बताए गए आंकड़े कम और ज्यादा हो सकते हैं। (Pexels)
-
1- थाईलैंड: सबसे ज्यादा शादीशुदा मर्द जो अपनी पत्नी को धोखा देते हैं इस मामले में थाईलैंड पहले स्थान पर है। यहां की 56% पुरुष आबादी अपनी पत्नी को धोखा देती है। (Freepik)
-
2- डेनमार्क: दूसरे स्थान पर डेनमार्क है जहां को 46% पुरुष आबादी अपनी पत्नी को धोखा देते हैं। (Pexels)
-
3- इटली: 45% (Freepik)
-
4- फ्रांस: 43% (Freepik)
-
5- जर्मनी: 40% (Pexels)
-
6- संयुक्त राज्य अमेरिका: 39% (Pexels)
-
7- ब्राज़ील: 38% (Pexels)
-
8- यूनाइटेड किंगडम: 36% (Pexels)
-
9- रूस: 35% (Pexels)
-
10- अर्जेंटीना: 34% (Pexels)
-
इसी तरह स्विट्जरलैंड में 33%, स्वीडन में 32% जापान में 31%, नीदरलैंड में 30%, स्पेन में 29%, नॉर्वे में 28% फीसदी पुरुष अपनी पत्नी को धोखा देते हैं। (Pexels)
-
वहीं,ऑस्ट्रेलिया में 27%, मेक्सिको में 24%, दक्षिण कोरिया में 23%, कनाडा में 22%, चिली में 21%, नाइजीरिया में 21%, फीसदी लोग अपनी पत्नी को धोखा देते हैं। (Pexels)
-
भारत की बात करें तो इस लिस्ट में इंडिया 17वें स्थान पर है जहां के 25 फीसदी शादीशुदा मर्द अपनी पत्नी को धोखा देते हैं। (Pexels)
-
बता दें कि, वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स का यह डेटा अकादमिक पत्रिकाओं और प्रतिष्ठित सर्वेक्षणों के यौन व्यवहार और चीटिंग पर किए गए अध्ययनों के आधार पर है। जिसमें ड्यूरेक्स जैसे संगठनों द्वारा यौन आदतों पर किए गए वैश्विक स्टडीज, समाचार आउटलेट्स की रिपोर्ट और लेख जो सामाजिक व्यवहार और ट्रेंड्स को कवर करते हैं उनपर आधारित है। (Freepik)