-
गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी 2017 में यूपी के सीएम बने। स्पष्टवादी, बेबाक अंदाज और कठोर छवि के साथ योगी पर धार्मिकता के आरोप लगते रहे। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने एक बार एक दर्जी को न्याय दिलाने के लिए भरी दोपहरी में धरना दिया था।
-
योगी ने सीएम बनने के बाद ही नहीं, पहले भी गोरखपुर के विकास और वहां की जनता को न्याय दिलाने के लिए काम किया था। इसे भी पढ़ें- योगी-उद्धव ठाकरे में कौन पाता है ज्यादा सैलेरी? सबसे कम और सबसे ज्यादा तनख्वाह पाने वाले हैं ये सीएम
-
यह घटना तब की है जब योगी गोरखपुर की राजनीति में आ चुके थे। शहर के कुछ असामाजिक तत्व एक धर्म विशेष के व्यक्ति को परेशान कर रहे थे। वह व्यक्ति दर्जी का काम करता था। योगी ने उस दर्जी का साथ दिया था।
-
गोरखपुर के बलदेव प्लाजा मार्केट में एक दर्जी से फिरौती की मांग की जा रही थी। दर्जी ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की राजनीति में एंट्री की वजह बना था एक झगड़ा, ऐसे मिला था पॉलिटिक्स के एंग्री मैन का टैग
-
तब उन्होंने उस दर्जी के लिए पुलिसिया रवैये के खिलाफ सड़क पर धरना दिया था। खास बात यह थी कि भीषण गर्मी की दोपहर में वह धरने पर बैठे थे। इसे भी पढ़ें- शादी से लेकर बीमारी तक की मदद के लिए योगी के जनता दरबार आते हैं फरियादी, जानें कैसे पहुंचे सीएम तक
-
धरना तीन घंटे चला और योगी धरने से तभी उठे जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया था। इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में लोगों के कंधे पर सुरक्षाकर्मी क्यों रखते हैं हाथ? जानें वजह
-
2014 में पुराने गोरखपुर इलाके में जामा मस्जिद सड़क बंद किए जाने को लेकर हो रहे विरोध- प्रदर्शन में भी योगी कूद पड़े थे। उन्होंने खुद पुराने शहर जाकर बंद सड़क को खुलवाया था।
-
Photos: Social Media