-
Battle of the pond of Bhadri princely state between Raja Bhaiya and Mayawati: मायावती के राज में राजा भैया यूपी के करीब 7 से अधिक जेलों में ट्रांसफर होते रहे और उनपर पोटा के तहत कार्रवाई की गई थी, क्योंकि उनके किले से एके-47 मिला था। जेल भेजने के बाद भी मायावती शांत नहीं हुईं। राजा भैया के भदरी रियासत और धन पर भी मायावती की नजर थी और उन्होंने उसे सरकारी नियमों के अनुसार हथिया लिया, लेकिन सियासी दांवपेंच का खेल यही खत्म नहीं हुआ, जब राजा भैया जेल से छूटे तब क्या कुछ हुआ चलिए जानें।
-
मायावती की राजा भैया से दुश्मनी सिर्फ एक कारण से शुरू हुई थी। मायावती ने जब मुलायम से अपना हाथ खींचा था तब राजाभैया ने उन्हें सरकार बनाने में मदद की थी। राजा भैया का मुलायम को दिया गया था साथ मायावती को चुभ गया था। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के इको-फ्रैंडली राजमहल की जानें खासियत
-
राजा भैया को जेल भेजन के बाद मायावती की नजर भदरी रियासवत पर गई और सबसे पहले उन्होंने 600 एकड़ में फैले भदरी के तालाब पर सरकारी कब्जा जामाने का काम किया।
-
इस तालाब को मायावती सरकार ने 16 जुलाई, 2003 को अपने कब्जे में लेकर डॉ. भीमराव आंबेडकर पक्षी विहार घोषित कर दिया। इतना ही नहीं तालाब की बाउंड्रीवाल के भीतर एक गेस्ट हाउस बनाया गया।
-
मायावती 2003 में मात्र छह महीने ही सीएम थी और इसके बाद जब मुलायम सिंह सीएम बने तो उन्होंने न केवल राजा भैया को जेल से निकाला बल्की उनसे पोटा भी हटाया। इसे भी पढ़ें- जब राजा भैया के पिता ने की थी इंदिरा गांधी से बगावत
-
इतना ही नहीं मुलायम ने मायावती के भदरी रियासत के तालाब के सरकारी कब्जे को रद्द कर दिया और वापस इसे राजा भैया को दिला दिया। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के पिता ने किसी से नहीं मांगा बेटे के लिए वोट
-
लेकिन 2007 में मायावती दोबारा सत्ता में आते ही फिर से तालाब पर सरकारी कब्जा कर उसे पक्षी विहार बना दिया। लेकिन राजा भैया के भदरी रियासत में न तो पक्षी विहार में कोई जाता है न ही गेस्ट हाउस में आज तक कभी कोई रुका।
-
पक्षी विहार की कोई सुविधा नहीं है। विहार के मुख्य द्वार से राजा भैया की कोठी के सामने से गुजरने वाली सड़क के खड़ंजे तक निकल चुके हैं। वीरान गेस्ट हाउस की खिड़की और दरवाजों पर लगे शीशे आसपास के गांववाले निकाल ले गए। पक्षी विहार की देखरेख के लिए वन विभाग के कर्मचारी बताते हैं कि सुविधाएं न होने के कारण इस पक्षी विहार में कभी कोई नहीं आया। Photos: PTI and Social Media
