-
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में Rau IAS स्टडी सर्कल कोचिंग में हादसे के बाद कई कोचिंग सेंटर सील कर दिए गए हैं जिसमें से एक विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएएस कोचिंग भी है। विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर भी बेसमेंट में चल रहा था जिसके बाद एमसीडी ने सील कर दिया है। (@divyakirti.vikas/Insta)
-
इस हादसे पर विकास दिव्यकीर्ति का कोई बयान नहीं आया था जिसके बाद उन्हें रोल मॉडल मानने वाले लाखों यूपीएससी अभ्यार्थी सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, अब उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसे सुधारना हर संस्थान की जिम्मेदारी है और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं। ऐसे में आइए जानते हैं विकास दिव्यकीर्ति के फैमिली में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं। (@divyakirti.vikas/Insta)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी तरुणा वर्मा दृष्टि आईएएस कोचिंग की डायरेक्टर हैं और कई सालों से इस संस्थान में पढ़ा रही हैं। तरुणा दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की सीईओ और एमडी भी हैं। (@divyakirti.vikas/Insta)
-
विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी का नाम तरुणा वर्मा है। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। विकास और तरुणा का एक बेटा भी है जिसका नाम सात्विक है। (@taruna.verma73/Insta)
-
तरुणा वर्मा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन वो वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। (@taruna.verma73/Insta)
-
विकास दिव्यकीर्ति के दो भाई हैं। उनके एक भाई अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वहीं दूसरे भाई सरकारी नौकरी में हैं। (@divyakirti.vikas/Insta)
-
विकास दिव्यकीर्ति के पिता महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में हिंदी साहित्य के प्रोफेसर रह चुके हैं। (@taruna.verma73/Insta)