-
हम सब जानते हैं कि शरीर को हाइड्रेटेड रखना कितना जरूरी है। लेकिन रोजाना सादा पानी पीना कई बार बोरिंग लगने लगता है। ऐसे में अगर आप पानी में नेचुरल फ्लेवर मिलाकर पिएं, तो न सिर्फ उसका स्वाद बढ़ेगा बल्कि सेहत को भी कई फायदे मिलेंगे। नींबू, पुदीना, हल्दी या अदरक जैसी चीजें आपके रोज के पानी को हेल्थ ड्रिंक में बदल सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे साधारण पानी को हेल्दी ड्रिंक में बदला जा सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
नींबू – इम्यूनिटी बढ़ाए
नींबू पानी विटामिन C से भरपूर होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। रोजाना नींबू वाला पानी पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और स्किन भी ग्लो करती है। (Photo Source: Pexels) -
पुदीना – पेट की गैस और फूलापन करे दूर
पुदीना वाला पानी पाचन को बेहतर बनाता है। यह पेट की गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत देता है। गर्मियों में पुदीना का फ्लेवर ठंडक भी पहुंचाता है। (Photo Source: Pexels) -
लोवेरा – पाचन तंत्र की सफाई
एलोवेरा डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है। पानी में एलोवेरा मिलाकर पीने से पाचन तंत्र साफ होता है और कब्ज जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है। (Photo Source: Freepik) -
हर्बल टी – सूजन और इंफ्लेमेशन में फायदेमंद
अगर आप चाहें तो हर्बल टी बैग्स को पानी में डालकर फ्लेवर बना सकते हैं। यह शरीर की सूजन कम करने और मेटाबॉलिज़्म को बेहतर करने में मददगार है। (Photo Source: Pexels) -
शहद – पाचन में मददगार
गुनगुने पानी में शहद डालकर पीना सबसे आसान और फायदेमंद उपाय है। यह पाचन को दुरुस्त रखता है और शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है। (Photo Source: Pexels) -
हल्दी – सर्दी-जुकाम से बचाए
हल्दी वाला पानी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह सर्दी-जुकाम से बचाव करने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। (Photo Source: Pexels) -
अदरक – सर्दी में शरीर को गर्माहट दे
अदरक वाला पानी शरीर को गर्म रखता है और खांसी-जुकाम में राहत देता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर को बीमारियों से बचाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
खीरा – ठंडक और हाइड्रेशन
खीरे के टुकड़े डालकर पानी पीना गर्मियों में बेहद फायदेमंद है। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, डिटॉक्स करता है और स्किन को फ्रेश बनाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: पानी पीने का टाइम-टेबल: कब पिएं पानी ताकि दिल रहे फिट, प्यास बुझने के साथ बीमारियां भी भागेंगी दूर)
