-
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं और हसनपुर से विधायक हैं। अपने बयानों की वजह से वे राजनीति में चर्चा में रहते हैं। श्रीकृष्ण के प्रति उनकी भक्ति जगजाहिर है। कभी वह श्रीकृष्ण का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी उनकी तरह बंसी बजाते नजर आते हैं।
-
इस बार जन्माष्टमी पर तेजप्रताप पितांबर धारण कर खुद ही सारी पूरी पूजा की। अपने पटना स्थित निवास पर आयोजित जन्माष्टमी पूजा पर उन्होंने भजन और कीर्तन का भी आयोजन किया था।
-
श्रीकृष्ण को दूध से स्नान कराया और उनका साज-श्रृंगार आदि में भी खुद ही किया था।
-
तेजप्रताप ने रात 12 बजे जन्माष्टमी पूजा अपने बीमार पिता लालू प्रसाद को वीडियो कॉल के जरिये दिखाई थी।
-
बता दें कि तेजप्रताप कृष्ण भक्त हैं। इसके लिए आवास में भी पूजा की उन्होंने अच्छी व्यवस्था कर रखी है। वृंदावन उनका पसंदीदा धार्मिक स्थल है। वे वहां अक्सर जाते रहते हैं।
-
वृंदावन में कई बार तेजप्रताप अपनी साइकिल पर शहर में घूमते नजर आते हैं। यहां वह भगवान कृष्ण के भक्त के तरह विचरण करते हैं।
-
श्रीकृष्ण के जन्म से पहले भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसे उनके सेकेंड लालू तेजप्रताप यादव पेज पर लाइव पोस्ट किया गया था।
-
पिछले दिनों वह अपने भाई तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से नाराज थे। तेज प्रताप मथुरा में अपने गुरु से मिलने के बाद से काफी बदले नजर आ रहे हैं।
-
बता दें, कि जन्माष्टमी के पोस्टर से इस बार उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव गायब थे। (Photos: Social Media)
