-
सनी देओल ( Sunny Deol) और अमीषा पटेल Amisha Patel) की साल 2001में आई फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) में दोनों का बेटा जीते (Jeete) ऊर्फ उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) बना 20 साल बाद बहुत बदल चुका है। खास बात ये कि अपने ऑनस्क्री पिता की तरह वह भी पर्दे पर हीरो बन कर आ चुका है।
-
27 साल हो चुके उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं, जिन्होंने गदर फिल्म बनाई थी। इसे भी पढ़ें- जब हेमा मालिनी की उम्मीदों पर सनी और बॉबी देओल ने फेरा था पानी
-
22 मई, 1994 को महाराष्ट्र में जन्मे उत्कर्ष फिल्म गदर के समय 7 साल के थे,लेकिन अब वह हैंडसम और डैशिंग लुक वाले हो चुके हैं।
-
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के बाद उत्कर्ष के पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए विदेश भेज दिया था। न्यूयॉर्क के ली स्टार्सबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से भी एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में डिग्री ली है।
-
अनिल शर्मा ने उत्कर्ष को साल 2018 में फिल्म ‘जीनियस’ से लांच किया था, लेकिन ये फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी। इसे भी पढ़ें- सनी देओल ने जानिए क्यों कहा था बॉबी देओल की किस्मत क्यों अच्छी नहीं थी
-
एक इंटरव्यू में उत्कर्ष ने बताया था गदर फिल्म के सीन में सनी को ट्रेन के ऊपर अमीषा पटेल के साथ एक बोगी से दूसरी बोगी पर कूदना था।
-
सनी देओल के कंधे पर बैठ उत्कर्ष ने बताया कि उस सीन में ट्रेन 40 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी। उनका दिल जोर-जोर से धड़क रहा था और उन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं। इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल के बेटे आर्यमान में दिखती है यंग धर्मेंद्र की झलक
-
इस फिल्म के डायरेक्टर और उत्कर्ष के पिता अनिल ने बताया था कि उनके लिए यह देखना काफी मुश्किल था। उनकी छोटी सी गलती बेटे की जान ले सकती थी। ट्रेन रूकी और कट की आवाज आई तब उन्होंने राहत की सांस ली थी।
-
बता दें कि सनी के ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष को धर्मेंद्र ने अपना मुंहबोला पोता माना है और उसकी फिल्म के मुर्हूत पर वह हेमा के साथ पहुंचे थे। इसे भी पढ़ें- बॉबी और सनी एक दूसरे से हैं अलग, हेमा ने किया था खुलासा
-
बता दें कि अनिल शर्मा गदर के सिक्वल पर काम कर हैं और उनका कहना था कि इस सिक्वल में भी उत्कर्ष फिल्म का हिस्सा होंगे। (All Photos: Social Medai)
