
हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की दोनों ही बेटियों, ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) की शादी हो चुकी है। लेकिन हेमा की एक आस अधूरी रह गई। ये आस उनके सौतेले बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) से जुड़ी थी। हेमा की उम्मीदों पर उनके सौतेले बेटों ने कैसे पानी फेरा था आइए जानें।

हेमा मालिनी ने बीबीसी से बातचीत में बताया था कि उनकी बेटी ईशा देओल की शादी में सनी देओल और बॉबी देओल शहर के बाहर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण शामिल नहीं हो सके थे। इसे भी पढ़ें: सपंत्ति के मामले में हेमा से पीछे हैं सनी

बता दें कि, भले ही शादी में सनी शामिल न हुए हों, लेकिन उनका संबंध ईशा से बेहतर रहा है। वह उन्हें पहली बार अपने घर भी ले गए थे।

ईशा की शादी साल 2012 में हुई थी और अहाना की शादी 2014 में हुई थी। इसे भी पढ़ें- क्या सच में हेमा पर चाकू से सनी देओल ने किया था वार?

हेमा ने बताया था कि भले ही ईशा की शादी में दोनों भाई नहीं आ सके, लेकिन वे अहाना की शादी में जरूर आएंगे।

हेमा की इस उम्मीद पर भी सनी और बॉबी ने पानी फेर दिया था और वे अहाना की शादी में भी शामिल नहीं हुए थे। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने कहा था आधी इंडस्ट्री विवाहेतर संबंधों में लगी है

ईशा और अहाना दोनों की शादी में भाई की रस्में अभय देओल ने पूरी की थीं।

अभय देओल संग हेमा की दोनों ही बेटियों की बॉडिंग बेहद खास रही है।

(All Photos: Social Media)