-

भारत में बालों की देखभाल का पहला उपाय तेल लगाना माना जाता है। बचपन से ही हमें सिखाया गया कि ‘तेल लगाओ, बाल घने होंगे।’ लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर तेल हर व्यक्ति के बालों के लिए सही नहीं होता? (Photo Source: Pexels)
-
गलत तेल का इस्तेमाल करने से बाल झड़ सकते हैं और समय से पहले गंजापन भी आ सकता है। आइए जानें एक साइंटिफिक टेस्ट जिससे आप पता लगा सकते हैं कि कौन-सा तेल आपके बालों के लिए सही है। (Photo Source: Unsplash)
-
घर बैठे करें यह आसान टेस्ट – जानिए बालों की Porosity
स्टेप 1: अपने बालों की 2–3 स्ट्रैंड्स (बाल) लें।
स्टेप 2: एक साफ गिलास में पानी भरें।
स्टेप 3: अब बालों को उसमें डालें और 2-3 मिनट तक देखें कि वे तैरते हैं, बीच में रहते हैं या नीचे डूब जाते हैं। (Photo Source: Clever Curl) -
Result 1: बाल ऊपर तैरते हैं — Low Porosity Hair
अगर बाल पानी के ऊपर तैर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके बालों की बाहरी सतह (cuticle) कड़ी है और नमी को अंदर नहीं जाने देती।
इन बालों के लिए बेस्ट ऑयल: नीम तेल और रोजमेरी ऑयल। ये तेल स्कैल्प को पोषण देते हैं और जड़ों को खोलने में मदद करते हैं ताकि तेल अच्छी तरह समा सके।
टिप: हल्के तेल का इस्तेमाल करें और बालों में ज्यादा देर तक तेल न छोड़ें। (Photo Source: Freepik) -
Result 2: बाल बीच में रहते हैं — Medium Porosity Hair
आपके बाल नमी को अच्छे से सोखते और बनाए रखते हैं। यह सबसे संतुलित पोरोसिटी होती है।
इन बालों के लिए बेस्ट ऑयल: जोजोबा ऑयल और बादाम तेल। ये तेल बालों को मॉइस्चराइज रखते हैं और उन्हें हेल्दी शाइन देते हैं।
टिप: हफ्ते में 2 बार हल्के मसाज के साथ तेल लगाएं। यह बालों को मुलायम और मजबूत बनाएगा। (Photo Source: Freepik) -
Result 3: बाल नीचे डूब जाते हैं — High Porosity Hair
अगर बाल पानी में डूब जाएं, तो इसका मतलब है कि आपके बाल नमी जल्दी सोखते हैं लेकिन उतनी ही जल्दी खो भी देते हैं।
इन बालों के लिए बेस्ट ऑयल: नारियल तेल और कैस्टर ऑयल। ये तेल बालों में नमी को सील करते हैं और टूटने से बचाते हैं।
टिप: बालों को सूरज की रोशनी और केमिकल प्रोडक्ट्स से बचाएं। (Photo Source: Pexels) -
फिर भी बाल झड़ रहे हैं? अपनाएं साइंटिफिक समाधान
अगर तेल लगाने के बाद भी बाल झड़ रहे हैं, तो हो सकता है कि आपकी समस्या अंदरूनी (Hormonal या Nutritional) हो। ऐसे में सिर्फ घरेलू उपाय काफी नहीं। इसमें आपकी मदद नीचे दिए गए वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित दवाएं यानी FDA Approved Medicines कर सकती हैं। (Photo Source: Unsplash) -
डॉक्टर से सलाह लेकर ये विकल्प आजमाएं:
Minoxidil: बालों की जड़ों में ब्लड फ्लो बढ़ाता है और बालों की ग्रोथ को एक्टिव करता है।
Finasteride: हार्मोनल कारणों से होने वाले गंजेपन को रोकता है।
Vitamin B7 (Biotin) Tablets: बालों को मजबूती और चमक देते हैं। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: अब नहीं रहेंगे दोमुंहे बाल, इन 7 घरेलू टिप्स से मिलेगा कमाल का असर)