-
सलमान खान से लेकर जॉन अब्रहाम और करीना कपूर खान से लेकर शाहरुख खान तक अपने दोस्तों पर दिल खोल कर खर्च करते हैं। तो चलिए जानें कि किस एक्टर ने अपने दोस्तों को क्या गिफ्ट दिया है।
-
जॉन अब्राहम ने अपने दोस्त अरशद वारसी को तोहफे में BMW F750 GS बाइक दी है। जॉन की तरह अरशद को भी बाइकिंग का शौक है।
-
करीना कपूर ने सलमान खानी की फिल्म दबंग 2 का हिट आइटम नंबर, ‘फेविकोल से…’ करने के लिए कोई फीस नहीं ली थी। इस गाने के हिट होने पर सलमान ने करीना को सराहना के तौर पर एक बीएमडब्ल्यू गिफ्ट किया था। वहीं, करीना ने अर्पिता की शादी में करोड़ाें का डायमंड सेट गिफ्ट किया था।
-
सलमान खान ने शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान को अपने एनजीओ ब्रांड बीइंग ह्यूमन की ई साइकिल गिफ्ट की थी तो शाहरुख ने अर्पिता खान को लाखों के डिजाइनर बैग्स गिफ्ट किए थे। दस का दम पर सलमान ने इस बात का खुलासा भी किया था।
-
करण जौहर की 2012 में आई फिल्म अग्निपथ का आइटम नंबर चिकनी चमेली… बेहद मशहूर हुआ था। कैटरीना के डांस से खुश होकर करण ने फरारी कार गिफ्ट कर दी थी।
-
विधु विनोद चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। विधु चोपड़ा अपनी फिल्म एकलव्य में अमिताभ की एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने उन्हें 3.5 करोड़ रुपए कीमत की एक रॉल्स रॉयस कार गिफ्ट कर दी थी।
-
अमिताभ बच्चन एक समय मुमताज की मर्सिडीज कार को पसंद करते थे और ये बात किसी से मुमताज को पता चल गई थी। तब मुमताज दिन अमिताभ की कार लेकर चली गईं और अपनी कार बिग बी के लिए छोड़ दी थी। बाद में अमिताभ जब इसे वापस करने गए तो उन्होंने कहा कि ये उनकाी तरफ से उपहार है।Photos: Social Media
