
फैशन की बात की जाए तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का कोई मुकाबला नहीं है। एयरपोर्ट लुक हो या फिर पार्टी लुक, सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज आए दिन ट्रेंड करते रहती हैं। लेकिन इस मामले में हमारी इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं हैं। सचिन तेदुंलकर से लेकर हार्दिक पांड्या तक, हर किसी के पास महंगी ब्रांड्स की घड़ियां है। बड़े-बड़े ब्रैंड्स और कंपनियां इन क्रिकेटर्स को अपना ब्रैंड एंबेसडर भी बनाते हैं। आइए जानते हैं किस क्रिकेटर के पास कौन से ब्रांड की घड़ी है। -
रिपोर्ट्स के अनुसार, मास्टर ब्लास्टर सचिन को अपनी Audemars Piguet घड़ी के कलेक्शन से बेहद प्यार है। यह एक स्विस कंपनी है और सचिन की ओर अपना प्यार दिखाते हुए घड़ी निकाली है, जो उनके नाम पर है। सचिन की इस घड़ी की कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
-
हार्दिक पांड्या Rolex ब्रांड की घड़ी पहनते हैं। बता दें कि इस घड़ी के लिए पाने के लिए कस्टमर्स को प्री-ऑर्डर देना पड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये की बताई जाती है और ऐसा भी कहा जाता है कि इसपर हीरे लगे हुए हैं।
-
विराट कोहली के करोड़ों के बंगले के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते होंगे। लेकिन उनकी घड़ी के ब्रांड के बारे में शायद ही कोई जानता होगा। विराट कोहली के पास भी Rolex ब्रांड की घड़ी है। कोहली की यह घड़ी Daytona Rainbow Everose Gold model की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।
टीम इंडिया का यह हिट मैन Hublot कंपनी की घड़ी पहनते हैं। रोहित शर्मा की घड़ी की कीमत 16 लाख रुपये है। बता दें कि, उन्हें क्लासिक फ्यूजन एरोफ्यूजन क्रोनोग्राफ घड़ी पसंद है। सुरेश रैन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास कई लग्जरी आइटम्स हैं। बता दें कि, सुरेश रैन Richard Mile RM11-03 ब्रांड की घड़ी पहनते हैं और इस घड़ी की कीमत 94 लाख रुपए है।