-
Akhilesh Yadav Vs Raja Bhaiya: अखिलेश यादव ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ के कुंडा में भी एक जनसभा अयोजित की थी। इस जनसभा में मौजूद समर्थकों की भीड़ के सामने मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने हुंकार भरते हुए कहा था कि यहां के धमकीदार कहते थे कि उनके जोन में उनके अलावा कोई जनसभा नहीं हो सकती। कोई सुनने और देखने नहीं आएगा। अखिलेश ने मंच से बिना राजा भैया का नाम लिए कहा कि, देख लो, कुंडा जोन का तिलिस्म खत्म हो गया।
-
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कौशाम्बी लोकसभा में गठबंधन के सपा प्रत्याशी इन्द्रजीत सरोज के समर्थन में कुंडा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में पीमए मोदी के अलावा राजा भैया पर ही निशाना साधा था। इसे भी पढ़ें- हिम्मत है तो राजा भैया हमारे संग खेलें फुटबॉल, अखिलेश यादव ने जब दी थी चुनौती
-
अखिलेश ने चुनौती देते हुए कहा था किअगर जनता को सताया तो समाजवादी 2022 में हिसाब कर देंगे। ऐसा नचाएंगे कि पता ही नहीं चलेगा कि कौन कहां गया। अखिलेश यादव ने मंच से कहा था कि बहुमत की सरकार होने के बावजूद सपा ने धमकीदार को मंत्री बनाकर एहसान किया था।
-
अखिलेश का कहना था कि लेकिन धमकीदार ने धोखा दिया। रघुकुल रीत सदा चली आई… का भी ध्यान नहीं रखा। इसे भी पढ़ें- जब बीच सड़क राजा भैया ने उतार दिया था अपना एयरक्राफ्ट, कूद कर बचाई थी जान
-
कुंडा को राजा भइया का गढ़ कहे जाने पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा था कि, जो कहते थे कि इस जोन कोई नहीं आ सकता, वहां जब वोट बरसेगा तो पता चलेगा।
-
अखिलेश ने वोटरों से कहा था कि अगर कोई धमकाने आए तो उससे कह देना तुमको ही वोट देंगे, और बाद में चुनाव के समय अंदर जाकर साइकिल का बटन दबा देना। इसे भी पढ़ें- राजा भैया की मां और पत्नी भी राजघराने से रखती हैं ताल्लुक, कुंडा में आज भी लगता है जनता दरबार
-
अखिलेश ने यहां तक कह दिया था कि ये कोटे के मंत्री थे, इसलिये कोटेदार और प्रधान वाला सिद्धान्त अपनाते रहे, पर अब इनकी हालत खराब है। अखिलेश ने चुनौती देते हुए कहा था कि उनका झगड़ा उनसे है और वह उनसे ही निपटें, गरीबों से न टकराएं।
-
राजा भइया की जनसत्ता दल के चुनाव चिन्ह ‘फुटबॉल खेलते खिलाड़ी’ का जिक्र करते हुए भी अखिलेश यादव ने तंज कसा था। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के गढ़ कि पहरेदारी करता है हंटर
-
अखिलेश का कहना था कि वह एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं और ऐसा किक मारेंगे कि पता भी नहीं चलेगा कि बॉल कहां गयी। Photos: Social Media And PTI
