राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। 'स्त्री' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मों में राजकुमार राव काफी सीधे-साधे किरदार में दिखें हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी स्टाइलिश हैं। राजकुमार राव के फैन्स भी उनकी स्टाइल को फॉलो करते हैं। एक्टर राजकुमार आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। राजकुमार के कपड़े और जूते काफी महंगें होते हैं। राजकुमार राव ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लगभग 90000 रुपए के जूते पहन रखें हैं जो एक iphone11 के प्राइस से भी अधिक है। आइए जानें एक्टर के लाइफस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के बारे में… राजकुमार राव ने इस फोटो में काले रंग के बूट्स पहन रखें हैं। यह बूट्स आर्टिस्ट डायरेक्टर किम जोन्स द्वारा डिजाइन किया गया है। इस फोटो में राजकुमार ने जो जैकेट और जॉगर्स पहन रखा है वह Dior कंपनी की है। जैसा कि आप देख रहे हैं कि इस फोटो में भी राजकुमार राव ने काफी स्टाइलिश जूते पहन रखें हैं। फोटो पर उनके फैन्स के काफी सारे कमेंट्स भी आए हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा भी है, 'Looking super stylist and handsome Mr Rao' -
इस फोटो में भी राजकुमार राव काफी स्टाइल लुक कैरी किए हुए हैं। उन्होंने काले रंग की स्पोर्ट्स शूज पहन रखी है। इसके साथ उन्होंने ब्लू कोट और पैंट पहना हुआ है। साथ ही लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने चश्मा भी पहना हुआ है।
-
जैसा कि आप देख रहे हैं इस फोटो में राजकुमार राव ने सफेद रंग के जूते पहनें हुए हैं। सफेद जूतों के साथ उन्होंने ब्लू सूट और शर्ट भी पहन रखा है।
-
इस फोटो में भी राजकुमार राव काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं। जूते का रंग हरा है और इसे उन्होंने ब्लू रंग के कपड़ों के साथ कैरी कर रखा है। इसके अलावा राजकुमार राव ने काले रंग का चश्मा भी पहना हुआ है।