-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की आधिकारिक जीवनी ‘बीयांड द ड्रीमगर्ल’ के लिए प्रस्तावना के तौर पर बहुत संक्षिप्त और सटीक बातें लिखी हैं। स्टारडस्ट के पूर्व संपादक और निर्माता राम कमल मुखर्जी ने बताया था कि जब पीएम मोदी से किताब में उनके लिए प्रस्तावना लिखने की बात उन्होंने हेमा को बताई तो वह हैरान रह गई और क्या कहा था, चलिए जानें।
-
हेमा मालिनी ने पहली बार 1999 में पंजाब के गुरदासपुर में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। यहीं से उनके राजनैतिक जीवन में आने की पहल भी हुई थी। पहले वह बीजेपी से राज्यसभा सांसद बनीं और फिर मथुरा की सांसद बन गईं।
-
राम कमल मुखर्जी ने हेमा की आटोबॉयोग्राफी की लांचिग के दौरान बताया था कि जब उन्होंने हेमा जी से कहा कि वह उनकी किताब में प्रस्तावना पीमए मोदी से लिखवाना चाहते हैं तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था-आपका दिमाग खराब हो गया है क्या?
-
राम मुखर्जी का कहना था कि उन्होंने हेमा से कहा था कि प्रयास करने में हर्ज ही क्या है। यदि पीएम ने ना कहा तो कोई बात नहीं।
-
हेमा की आटोबायोग्राफी में पीएम ने संक्षिप्त में ही सही लेकिन प्रस्तावना लिखी है। राम कहते हैं कि पीएम के राजी होने की एक बड़ी वजह यह थी कि वह कला और सिनेमा के योगदान में हेमा जी की प्रतिभा से वाकिफ थे।
-
राम ने बताया था कि जब वह पीएम के कार्यालय से बात कर रहे थे तब वह यह जानकर काफी खुश थे कि हेमाजी ने किताब में अपनी बात को सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रखा है।
-
बता दें कि पीएम ने हेमा मालिनी के श्रीकृष्ण के लिए गाए भजन के एलबम को लोकार्पण किया था।
-
हेमा मालिनी ही नहीं, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान , शाहरुख खान आदि से भी पीएम के संबंध बहुत अच्छे हैं।
-
Photos: PTI
