-
नीता अंबानी न केवल आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का कार्यभार देखती हैं, बल्कि अपने पति मुकेश अंबानी के काम में भी हाथ बंटाती हैं। खास बात ये है कि नीता हर मौके पर अपने ड्रेसिंग को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं। पूजा या शादी में जहां वह पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करती हैं, वहीं पार्टीज में कई बार उन्हें वेस्टर्न लुक में भी देखा जाता है। बहुत कम लोगों को पता है कि बिजनेस डील के समय नीता प्रोफेशन ड्रेस ही कैरी करती हैं। तो चलिए आज उनके सुपरकूल बॉस लुक की कुछ तस्वीरे देखें।
-
नीता अंबानी फॉर्मल और कैैजुअल हर तरह के ड्रेस कैरी करती हैं। नीता अपने ड्रेसिंग के साथ एक्सेसरीज को हमेशा कैरी करती हैं।
-
नीता अपने ड्रेसेस के साथ ब्रसलेट, पर्स और हेयर स्टाइल का भी विशेष ध्यान देती हैं। प्रोफेशनल लुक में उनके ड्रेस से मैच करते उनके पर्स उन्हें और खास बनाते हैं।
-
कई बार नीता सिंपल सूट में भी प्रोफशनल डील और ऑफिशियल वर्क करती नजर आती हैं।
-
मीटिंग्स आदि में वह अधिकतर ट्राउजर और ब्लेजर को ही कैरी करती हैं।
-
प्रोफेशनल टूर पर भी नीता कई बार शार्ट ड्रेस, वन पीस या जींस और बूट में भी नजर आती हैं।
-
ऑफिशियल लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता का मेकअप भी बिलकुल न्यूट्रल होता है।
-
आउटडोर बिजनेस वर्क के दौरान नीता ट्राउजर शर्ट या पैसिंल स्कर्ट के साथ गॉगल्स भी कैरी करती हैं।
-
शार्ट ड्रेस या वन पीस वह अधिकतर ऐसे मौको पर ही पहनती हैं जब उन पर वर्कलोड कम होता है।
-
Photos: Social Media
