-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का पारिवारिक विवाद एक समय मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ था। पिता मुलायम भरी सभाओं में उन दिनों बेटे अखिलेश को कुछ न कुछ सुना दिया करते थे। सपा में दो फाड़ की स्थिति आने पर भी एक बार मंच पर मुलायम ने अखिलेश को खुलेआम चेतावनी दे डाली थी। आइए जानें कि पिता मुलायम ने बेटे अखिलेश को कैसे चेताया था।
-
अखिलेश यादव ने जब अपने चाचा शिवपाल यादव के मंत्रालय वापस ले लिए थे और चाचा के करीबियों को भी कई पदों से हटा दिया था तब सपा का विवाद खुलकर सामने आया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-had-threatened-the-youths-who-were-making-hue-and-cry-in-the-public-meeting-with-bhaiyaji/1762629/ ">मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने जब शोर मचा रहे युवाओं को दी थी ‘भैयाजी’ के नाम की धमकी</a> )
-
पार्टी की एक आम सभा में तब मुलायम ने बेटे अखिलेश को कहा था कि मनमानी की जा रही है। शिवपाल ने इस्तीफा देने की बात की है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-had-told-pain-said-i-do-not-like-to-be-called-akhilesh-yadav-step-mother/1753321/ ">अखिलेश यादव की सौतेली मां को सताता है ये दर्द, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने कही थी मन की बात </a> )
-
मुलायम ने अखिलेश से कहा था कि यदि शिवपाल ने इस्तीफा दे दिया था तो पार्टी को डूबने से फिर कोई नहीं बचा पाएगा।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-gave-interview-before-voting-and-counted-achievements/1762904/ "> मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने वोटिंग से एक दिन पहले दिए इंटरव्यू में कहा था-अब चुप नहीं बैठूंगी </a> )
-
मुलायम इतने पर ही चुप नहीं हुए, उन्होंने अखिलेश को निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह खड़े हो गए थे आधे से अधिक उनके साथ होंगे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-second-wife-sadhna-gupta-has-been-waiting-for-akhilesh-yadav-promise-for-four-years/1762054/ ">मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता चार साल से कर रहीं अखिलेश यादव के वादे का इंतजार, सौतेली मां से 3 महीने का मांगा था समय </a> )
-
मंच पर बैठे अखिलेश पिता की बातों को सुन रहे थे और मंद मुस्कान के साथ खुद को सामान्य बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mayawati-praised-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-and-akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-fiercely-after-24-years/1763593/ ">24 साल बाद जब मुलायम के बेटे अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जमकर मायावती ने की थी तारीफ </a> )
-
बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब मुलायम ने बेटे अखिलेश की सबके सामने क्लास लगाई हो। कई मौकों पर वह पूर्व सीएम की क्लास लेते रहते थे। (All Photos: PTI And Social Media)
