-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच हुए पारिवारिक विवाद का असर सपा और राजनैतिक विस्तार पर भी पड़ा था। मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव के ईवीएम खराबी पर भी सवाल खड़ा कर दिया था। अपने ही जेठ के तर्क को अपर्णा ने गलत साबित करते हुए बहुत सी बातें की थीं। आइए जानें कि जेठ अखिलेश के लिए अपर्णा ने क्या कुछ कहा था।
-
मुलायम और अखिलेश के बीच का झगड़ा परिवार से ही शुरू हुआ था। शिवपाल यादव और सौतेली मां साधना गुप्ता पर साजिश के आरोप भी लगे थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-had-cut-the-ticket-of-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-daughter-in-law-aparna/1758803/ ">मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की बहू अपर्णा का जब अखिलेश यादव ने काट दिया था टिकट, फिर ऐसे मिला मौका </a> )
-
विवाद का असर यह था कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुलायम ने जहां केवल अपर्णा और शिवपाल के लिए चुनाव प्रचार किया था, अखिलेश ने खुद की चुनावी लिस्ट से अपर्णा का नाम ही गायब कर दिया था।
-
हालांकि, बाद में अपर्णा को टिकट मिला, लेकिन सबसे मुश्किल सीट लखनऊ कैंट से उन्हें खड़ा किया गया था। यह बात खुद अपर्णा ने कहा था कि जिस सीट से वह खड़ी थीं वहां सपा का वोट बैंक नहीं था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-stepmother-sadhna-gupta-son-prateek-yadav-said-he-neither-has-wall-in-his-heart-nor-in-his-house/1758700/"> अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव ने कहा था- उनके न दिल में दीवार है, न घर में</a> )
-
चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर ईवीएम खराब करने का आरोप लगाया था, लेकिन अपने जेठ के इस आरोप का खुद अपर्णा ने खंडन कर दिया था।
-
अपर्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ईवीएम तो तब भी था जब उनके ससुर मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी थी। ईवीएम पर दोष देना वह सही नहीं मानती हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/conspiracy-to-defeat-akhilesh-yadav-through-tantra-mantra-ramgopal-had-accused-mulayam-relatives/1768000/">‘तंत्र-मंत्र से अखिलेश यादव को हराने की मुलायम परिवार कर रहा था साजिश’, रामगोपाल यादव ने अपनों पर ही लगाया था आरोप</a> )
-
बता दें कि अपर्णा ने अपने चुनाव की हार का पूरा जिम्मा अपनों पर ही डाला था। अपर्णा ने कहा था कि उन्हें जानबूझकर हराया गया था। (All Photos: Social Media and PTI)