-
नीता अंबानी खास मौको पर हमेशा ट्रेडिशनल साड़ी या लहंगे में नजर आती हैं, लेकिन शायद ही आपने कभी ध्यान दिया होगा कि नीता अंबानी की इस ट्रडिशनल ड्रेस में सबसे ज्यादा काम उनके ब्लाउज पर होता है।
-
नीता अपने ब्लाउज के साथ एक्सपेरिंमेंट्स खूब करती हैं। इस ब्लैक शिमरी साड़ी में नीता ब्लैक डॉटेड ब्लाउज पहनकर नया ही ट्रेंड कायम कर दी थीं।
-
कई मौकों पर वह सफेद साड़ी पर मैच करता ब्लाउज भी पहनती हैं, लेकिन कभी-कभी वह कंट्रास्ट जड़ाऊ ब्लाउज भी कैरी करती हैं।
-
बता दें कि नीता ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका की शादी में ऐसा कस्टमाइज ब्लाउज पहना था जिसपर कढाई से शुभ विवाह और बेटे-बहू का नाम तक लिखा था।
-
कई बार नीता प्लेन साड़ी के साथ कढ़ाई या कसीदाकारी वाली ब्लाउज पहन कर साड़ी का लुक और बढ़ा देती हैं।
-
कई मौकों पर नीता ने ट्रेडिशन जड़ाऊ ऐसा ब्लाउज पहना था जो कमर तक लंबा था।
-
बता दें कि नीता और उनकी बेटी ईशा ने अपनी शादी में नग और स्टोन वाली ब्लाउज पहनी थी। व्हाइट ड्रेस पर रंगीन नग वाली ये ब्लाउज अब सबसे ज्यादा फैशन में हैं।
-
अमूमन नीता के ब्लाउज के बांह की लंबाई एल्बो तक होती है और इस पर लेस या नग से डिजाइन किया होता है। Photos: Social Media
