-
बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) कहने को तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुंहबोली बुआ हैं, लेकिन उन्होंने कभी मुलायम सिंह यादव (Mulaym Singh Yadav) को अपना भाई नहीं कहा। मायावती भले ही अपने मुंहबोले भाईयों को राखी बांधती रही हों, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनकर शायद उनके मुंहबोले भाईयों को झटका जरूर लगा होगा। तो चलिए जानें कि मायावती ने राखी बांधने को लेकर ऐसा क्या कह दिया था।
-
मायावती के तीन मुंहबोले भाई रहे हैं। रक्षाबंधन पर मायावती करतार सिंह, लालजी टंडन और अभय चौटाला को राखी बांधती रही हैं। हालांकि, दिवंगत लालजी टंडन को बाद में मायावती ने उन्हें राखी बांधना छोड़ दिया था। (इसे भी पढ़ें : जब मायावती पर गुस्सा हो गईं थी स्मृति ईरानी )
-
मायावती ने ‘आपकी अदालत’ में राखी बांधने के सवाल पर कहा था कि, वह कभी किसी के घर राखी बांधने नहीं गई हैं। (इसे भी पढ़ें : 24 साल बाद जब मायावती ने मुलायम की बहू की तरीफ की थी)
-
मायावती का कहना था कि यदि कोई उनके घर राखी लेकर आ जाए तो वह उसे भगा तो नहीं सकतीं। मायावती कहा था कि, जो भी उनके घर राखी बंधवाने आता है, वह बांध देती हैं।
-
बता दें कि, मायावती के तीन मुंहबोले भाईयों में से एक भाई यानी लालजी टंडन अब इस दुनिया में नहीं हैं। (इसे भी पढ़ें : मुलायम और अखिलेश के बीच मैं फेविकोल थी)
-
मायावती ने सबसे पहले लालजी टंडन को साल 2002 में उन्हें राखी बांधी थी, लेकिन जब साल 2003 में भाजपा और बसपा का गठबंधन टूटने दोनों के रिश्तों में दरार आ गई तो उन्होंने लाल जी टंडन को राखी बांधना छोड़ दिया था।
-
मायावती के सबसे पहले मुंहबोल भाई बसपा सरकार में मंत्री रह चुके करतार सिंह नागर रहे हैं। नागर मायावती के पैतृक गांव बादलपुर के ही रहने वाले हैं और दोनों के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं। मायावती नागर को रक्षा बंधन पर राखी भी बांधती हैं।
-
मायावती के तीसरे भाई इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला रहे हैं। साल 2018 में बसपा सुप्रीमो ने अपने दिल्ली आवास पर उन्हें राखी राखी बांधी थी।
-
(All Photos: PTI)