-
महिमा चौधरी से लेकर नीना गुप्ता तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने बच्चों को अपना नाम दिया है। इन एक्ट्रेसेस के बच्चे अपनी मां के नाम से पहचाने भी जाते हैं। तो चलिए जानें कि मां का सरनेम यूज करने वाले ये सेलेब्रिटी कौन कौन है।
-
इस लिस्ट में पहला नाम नीना गुप्ता का आता है। नीना, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव-इन में थीं जब उनकी बेटी मसाबा हुई थी। विवियन से अलग होने के बाद सिंगल मदर की तरह नीना ने मसाबा की परिवरिश की थी और मसाबा को अपना सरनेम गुप्ता दिया है। इसे भी पढ़ें-तलाक देने से इन स्टार्स की पत्नियों ने कर दिया था इनकार, एक ने बीवी से परमिशन लेकर की थी दूसरी शादी
-
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया 17 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन चुकी थीं, लेकिन बच्चों के जन्म के डेढ़ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। उर्वशी सिंगल मदर हैं और उन्होंने अपने बेटों सागर और क्षितिज को अपना सरनेम ढोलकिया दिया है। इसे भी पढ़ें- तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने की थी दूसरी शादी, 20 साल बड़े एक्टर पर आया था इस हिरोइन का दिल
-
श्वेता तिवारी ने दो शादियां की लेकिन दोनों ही शादी में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा था। श्वेता ने राजा चौधरी से हुई बेटी पलक और अभिनव कोहली के बेटे रियाशं को अपना सरनेम तिवारी दिया है। इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी पति से मिले थे ऐसे जख्म कि सिंगल रह गईं शत्रुघ्न सिन्हा की एक्ट्रेस रीना रॉय, तलाक के बाद बेटी का बदल दिया था नाम
-
महिमा चौधरी ने बॉबी चौधरी से शादी की थी और दोनों की एक लड़की आर्यना है। बॉबी से अलग होने के बाद महिमा ने अपनी बेटी को अपना सरनेम दिया है। इसे भी पढ़ें- इन दो हिंदू बहनों ने चुना था मुस्लिम जीवनसाथी , पहली का हुआ तलाक तो दूसरी पर लगा दोस्त का पति छीनने का आरोप
-
इमरान खान की मां और डायरेक्टर नुजहत खान ने अनिल पाल से शादी की थी और इमरान उन्हीं के बेटे हैं, लेकिन इमरान ने अपनी मां का सरनेम खान यूज किया है। इसे भी पढ़ें- बेटी के लिए श्वेता तिवारी ने पहले पति की इस शर्त को भी लिया था मान, तलाक से पहले किया था कुछ ऐसा काम
-
Photos: Social Media
