-
तेजस्वी की शादी में बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपनी ड्रेसिंग और मुस्कराहट से सबका दिल जीत ले गए। वहीं, अब ट्विटर पर भी उनके बधाई का अंदाज निराला है।
-
छोटे भाई को खास अंदाज में आशीर्वाद देते हुए तेजप्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि- ज़िंदगी की नई पारी की शुरूआत के लिए “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद.
-
लाल कुर्ते पर लाल कढ़ाईदार सदरी पहने तेज प्रताप भी दूल्हे की तरह ही नजर आ रहे थे।
-
बड़े भाई की तरह वह शादी में आए हर मेहमान की खैर-कदम पूछने से लेकर जेठ की भूमिका अदा करने में तत्पर नजर आए थे।
-
तेजस्वी की पत्नी को आशीर्वाद देने में बाद उन्होंने मीडिया से यह बात कह कर भी लोगों का दिल जीत लिया कि वह छोटी बहू का नाम नहीं लेंगे।
-
बता दें कि तेज प्रताप यादव खुद को श्रीकृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन कहते हैं और यह साफ कर दिया था कि वह अपने अर्जुन का साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह देंगे।
-
तेज प्रताप श्रीकृष्ण के भक्त हैं और कई बार उनके रूप में आकर लीला मंचन भी करते हैं। मथुरा की सड़कों पर साइकिल में भी घूमते हैं।
-
हालांकि, शादी के बाद फैमेली पिक्स में तेज प्रताप मिसिंग थे।
-
बता दें कि, साल 2018 में तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या से हुई थी। हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी।
-
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कुल नौ बच्चे हैं। दो लड़के और 7 लड़कियां हैं।
-
Photos: Social Media