-
बीजेपी से मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा को न केवल अपना निर्वाचन क्षेत्र बनाया है, बल्कि वहां उन्होंने अपना एक घर भी बना लिया है। हेमा मालिनी ने मुंबई और चेन्नई को छोड़कर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में आने की एक बड़ी वजह बताई।
-
हेमा मालिनी के मथुरा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की वजह जानने से पहले यह जान लें कि हेमा हर साल मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में कृष्ण लीला का मंचन करती हैं।
-
हेमा जब मथुरा की सांसद नहीं थीं, उससे पहले से वह इस्कॉन मंदिर से जुड़ी थीं और श्रीकृष्ण लीला के लिए जनमाष्टमी पर जरूर मौजूद रहती थीं।
-
हेमा मालिनी ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ बताया था कि बचपन में वह उनकी सहेली ने तय किया था कि बड़े होकर वह श्रीकृष्ण से शादी करेंगी।
-
हेमा ने बताया था कि वह भगवान श्रीकृष्ण की परम भक्त रही हैं और जब उन्हें चुनाव लड़ने का सौभाग्य मिला तो उन्होंने बीजेपी से कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगी तो मथुरा से।
-
हेमा का कहना था कि जब भी वह श्रीकृष्ण लीला मथुरा में करती हैं, तो उनके अंदर दैवीय परिर्वतन नजर आता है। वह खुद को भगवान की गोपी मानने लगती हैं।
-
बता दें कि हेमा ने अपने करियर के पीक पर फिल्म मीरा में काम किया था, जबकि उस वक्त उन्हें ऐसे वैरागी फिल्म करने से लोग मना कर रहे थे।
-
(All Photos: Social Media)
