-
एक मनुष्य को कैसा जीवन जीना चाहिए इसका जिक्र आचार्य चाणक्य नीति शास्त्र में बेहद ही सरल तरीके से किया है। नीति शास्त्र में हर उस चीज का जिक्र किया गया है जो मनुष्य जीवन के लिए जरूरी है। (Photo: Unsplash) आसमान में चांद की तरह चमकना है तो याद रखें विदुर नीति की ये 7 बातें
-
नीति शास्त्र में ही इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मनुष्य को अपने कौन से राज को हर किसी से छिपाकर रखना चाहिए। सामने कितनी भी बुरी परिस्थिति क्यों न आ जाए लेकिन किसी के सामने इसका जिक्र नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं: (Photo: Pexels)
-
1- सुख और दुख जीवन के दो अभिन्न हिस्से हैं। जीवन में जब दुख आये तो कभी भी किसी से साझा न करें। इस परिस्थिति से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढें।
-
2- बुद्धिमान वही होता है जो आर्थिक नुकसान होने की बात किसी को नहीं बताता। क्योंकि, धन चंचल है कभी रहेगा और कभी आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपकी भी लाइफ में है कोई ‘शकुनि’ तो याद रखें विदुर नीति के ये 5 नियम, चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
-
3- अगर आप किसी व्यक्ति द्वारा ठगे गए हैं तो यह बात भी किसी को नहीं बताना चाहिए।
-
4- अपमान होने पर भी किसी को नहीं बताना चाहिए। इससे आपकी प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है और गुस्से में आप कोई गलत फैसला ले सकते हैं।
-
5- अपनी निजी बातों का जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए। ये जितना गुप्त रहेगा आप उतने सुरक्षित रहेंगे। राज साझा कर देने से आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। विदुर नीति से जानें कौन सी 5 आदतें तुरंत छोड़ देनी चाहिए, कामयाबी के लिए है जरूरी
-
6- अपने अर्जित धन के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। आप कितना कमाते हैं और आपने कितनी सेविंग कर रखी है इसे गुप्त रखना उचित है।
-
7- अगर आपने कहीं पर पैसा इंवेस्ट किया है या फिर कोई प्रॉपर्टी ली है तो इसे भी गुप्त रखना चाहिए। हार को जीत में बदलने की ताकत रखती हैं विदुर नीति की ये 10 बातें, रिश्ते-नाते भी लौट आएंगे
