-
हाल ही में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चे आदिया और कृष्णा के पहले बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस पार्टी में अंबानी परिवार के साथ-साथ फिल्मी और क्रिकेट जगत से जुड़े कई सितारे पहुंचे थे। (Photo Source: Indian Express)
-
हालांकि इस दौरान इन स्टार्स से ज्यादा ईशा अंबानी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पार्टी में ईशा के फैशन स्टेटमेंट ने सबको अपना दीवाना बना दिया। (Photo Source: @_ishaambanipiramal/instagram)
-
इस दौरान उन्होंने लाइट पिंक कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस पर रेड और व्हाइट कलर का प्रिंट था। (Photo Source: @_ishaambanipiramal/instagram)
-
इस स्ट्रैपी स्लीव वाली ड्रेस में ईशा का लुक काफी सिंपल लग रहा था। यह ड्रेस देखने में तो काफी सिंपल लगती है, लेकिन अगर आप इसकी कीमत जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। (Photo Source: Indian Express)
-
दरअसल, ईशा की यह ड्रेस Chanel ब्रांड की है। ओनलाइन शॉपिंग वेबसाइट BUYMA पर इस ड्रेस की कीमत 10,53,989 रुपये बताई गई है। (Photo Source: ANI)
-
Chanel ब्रांड के फॉली विंटर 2023 कलेक्शन की इस ड्रेस के साथ ईशा ने डायमंड इयररिंग्स और एक लेयर्ड नेकलेस कैरी किया है। (Photo Source: @orry1/instagram)
-
वहीं, ईशा ने हाफ टाइड हेयरस्टाइल और पैरों में रेड कलर के फ्लैट्स पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया था। (Photo Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: तलाक, डेट और शादी: कुछ ऐसी रही है भोजपुरी स्टार मोनालिसा की लव लाइफ)