-
आजकल लोगों की नींद का समय देर रात तक खिंच जाता है। मोबाइल, लैपटॉप और काम के बीच कई बार ऐसा होता है कि रात का खाना खाने के बाद भी कुछ खाने की इच्छा होती है। कई लोग इसे लेट-नाइट मंचिंग (Late Night Munching) कहते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत धीरे-धीरे आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकती है? आइए जानते हैं, रात को मंचिंग करना क्यों हानिकारक है और इससे बचने के क्या उपाय हैं। (Photo Source: Pexels)
-
रात में मंचिंग करने से क्या होता है नुकसान?
कैलोरी बर्न नहीं हो पाती:
रात में शरीर की मेटाबॉलिक रेट (Metabolic Rate) कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप सोने से पहले कुछ भारी या तली-भुनी चीजें खाते हैं, तो वह ऊर्जा के रूप में खर्च नहीं होती। नतीजतन, वह फैट के रूप में शरीर में जमा हो जाती है। (Photo Source: Pexels) -
पाचन तंत्र पर असर:
देर रात खाने से पाचन तंत्र को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इससे एसिडिटी, गैस और पेट फूलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। (Photo Source: Pexels) -
नींद की गुणवत्ता पर असर:
सोने से ठीक पहले स्नैक्स या भारी खाना खाने से नींद में बाधा आती है। इससे न सिर्फ नींद की गुणवत्ता खराब होती है, बल्कि सुबह उठने पर थकान भी महसूस होती है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लड शुगर असंतुलन:
देर रात मंचिंग करने से ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होता है, जो खासकर डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
वजन बढ़ने का खतरा:
लेट नाइट स्नैक्स आमतौर पर नमकीन, मीठे या तले हुए होते हैं। ये हाई कैलोरी फूड्स शरीर में चर्बी बढ़ाते हैं और मोटापे का कारण बनते हैं। (Photo Source: Pexels) -
अगर रात में भूख लगे तो क्या खाएं?
कई बार भरपेट डिनर करने के बाद भी लोगों को रात में भूख लग जाती है। ऐसे में अनहेल्दी चीजें खाने के बजाय हल्के और पौष्टिक विकल्प चुनना बेहतर होता है। (Photo Source: Pexels) -
गुनगुना दूध
रात में एक गिलास गुनगुना दूध पीना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें ट्रिप्टोफैन (Tryptophan) नामक अमीनो एसिड होता है, जो सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हार्मोन को बढ़ाता है। ये हार्मोन नींद को बेहतर बनाते हैं। दूध में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन मांसपेशियों को पोषण देते हैं और पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं। (Photo Source: Pexels) -
मुट्ठीभर नट्स
बादाम, अखरोट या काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स हेल्दी नाइट स्नैक्स हैं। इनमें हेल्दी फैट, फाइबर और प्रोटीन होते हैं, जो लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं। बादाम में मौजूद मैग्नीशियम तनाव को कम करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
केला
केले में पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन B6 होता है, जो मांसपेशियों को आराम देता है और नींद में सहायक होता है। यह ब्लड शुगर को भी नियंत्रित रखता है। रात में एक केला या केला-दूध स्मूदी लेना अच्छा विकल्प है। (Photo Source: Pexels) -
देर रात मंचिंग से बचने के कुछ आसान उपाय
डिनर हमेशा सोने से 2 घंटे पहले करें। दिनभर में प्रोटीन और फाइबर युक्त भोजन लें ताकि रात में भूख न लगे। मोबाइल या टीवी देखते हुए खाना खाने से बचें। रात को हल्की वॉक (5-10 मिनट) जरूर करें ताकि पाचन ठीक रहे। अगर तनाव या नींद की कमी के कारण भूख लगती है, तो ध्यान (Meditation) या डीप ब्रीदिंग करें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: ठंड में कही स्किन न हो जाए ड्राई! जानिए हल्की सर्दियों में त्वचा की देखभाल के आसान तरीके)
