-
इमरान खान और रेखा एक समय शादी तक करने को तैयार हो गए थे, लेकिन ये रिश्ता बनते-बनते रह गया था। हालांकि रेखा के अलावा इमरान खान का नाम शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जीनत अमान (Zeenat Aman) और मुनमुन सेन (munmun sen) के साथ भी जुड़ा था। बतौर क्रिकेटर इमरान की इमेज एक प्लेयर के साथ रोमांटिक व्यक्ति की भी थी। रेखा के साथ संबंधों को लेकर इमरान खान ने एक इंटरव्यू भी दिया था और उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
-
रेखा 70 और 80 के दशक में रेखा बॉलीवुड की क्वीन बन चुकी थीं। इसी दौरान इमरान खान के साथ उनके रिश्ते की चर्चा तब सामने आई थी जब रेखा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर इमरान खान ने एक इंटरव्यू दिया था। इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र और जीनत अमान के इस गाने से महिलाएं हो गई थीं बेहद नाराज, खूब हुआ था विरोध प्रदर्शन
-
इमरान ने 11 जून, 1995 को स्टार न्यूजपेपर (Star Newspaper) को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कुछ समय के लिए रेखा का साथ उन्हें पसंद आया था और दोनों ने खूब एंजॉय किया था। लेकिन वह किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, इसलिए ये रिश्ता टूट गया। इसे भी पढ़ें- 28 साल छोटी जीनत अमान को शादीशुदा देव आनंद करने वाले थे प्रपोज, राज कपूर ने फेरा था पानी
-
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान खान और अभिनेत्री रेखा लगभग शादी करने वाले थे और आर्टिकल में भारतीय फिल्म जर्नल मूवी के हवाले से दावा किया गया था कि इस शादी से रेखा की मां बहुत खुश थीं। इसे भी पढ़ें- शादीशुदा मर्द संग घर बसा कर बर्बाद हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस मुस्लिम एक्ट्रेस की जिंदगी, सालभर में खत्म हुई थी पहली शादी
-
रेखा की मां ने दोनों की शादी के लिए ज्योतिष से बात की थी और कुंडली भी दिखाई थी, लेकिन ये रिश्ता मुक्कमल नहीं हो पाया था। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को ऐसे हालत में देखकर भड़क गई थीं जया बच्चन, गुस्से में निकल गई थीं थियेटर से बाहर
-
इमरान खान का नाम रेखा से पहले और बाद में तीन और एक्ट्रेस से जुड़ा था। इसे भी पढ़ें- तलाक देने से इन स्टार्स की पत्नियों ने कर दिया था इनकार, एक ने बीवी से परमिशन लेकर की थी दूसरी शादी
-
ये एक्ट्रेस थीं, जीनत अमान, शबना आजमी और मुनमुन सेन। हालांकि, इस रिश्ते को लेकर तीनों एक्ट्रेस या इमरान ने कभी खुलकर बात नहीं की थी।
-
यह अफवाह थी कि जीनत अमान भी इमरान खान से प्यार करती थीं। पाकिस्तान की टीम ने नवंबर 1979 में भारत का दौरा किया था। उस समय इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन यहीं मनाया था।
-
रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में इमरान के जन्मदिन पर जीनत अमान भी मौजूद थीं और यहीं से अफवाह उड़ी थी। Photos: Social Media
