-

दिल्ली-एनसीआर से प्रदूषण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर लगातार खराब बना हुआ है। PM2.5 और PM10 जैसी हानिकारक कणों की मात्रा लगातार बढ़ती जा ही है। यह न सिर्फ फेफड़ों पर असर डालती है बल्कि हृदय और दिमाग को भी नुकसान पहुंचा सकती है। (Photo: Freepik) ऑक्सीजन छोड़ने वाले ये 7 पौधे
-
घर के अंदर भी धूल और धुएं के कारण हवा साफ नहीं रहती है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बालकनी में कई पौधे लगाए हैं। लेकिन इसमें से कुछ पौधे आपके घर की हवा को साफ रखने में मदद कर सकते हैं। ये पौधे हवा में फैले टॉक्सिक जहरीले पदार्थों को नष्ट कर हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं। (Photo: Freepik)
-
1- ऐरेका पाम: ऐरेका पाम की पत्तियों में क्लोरोफिल और एंटीऑक्सीडेंट नामक रासायनिक यौगिक होते हैं जो हवा से हानिकारक कणों और गैसों को अवशोषित कर लेते हैं। (Photo: Unsplash)
-
2- स्पाइडर प्लांट: स्पाइडर प्लांट जहां होता है वहां हवा में मौजूद विषाक्त कणों और प्रदूषण को आसानी से अवशोषित कर लेता है। ये जहरीली गैसों को सोखने का भी काम करता है। (Photo: Unsplash)
-
3- स्नेक प्लांट: स्नेक प्लांट को वास्तु के अनुसार भी अच्छा माना जाता है। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि ये पौधा वातावरण को शुद्ध करने का भी काम करता है। (Photo: Unsplash)
-
4- एलोवेरा: बाहर की जहरीली हवा से बचने के लिए एलोवेरा का भी पौधा लगा सकते हैं। एलोवेरा का पौधा कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है। (Photo: Unsplash)
-
5- जेड प्लांट: ये पौधा भी एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है। ये पौधा धूल और एलर्जी पैदा करने वाले कणों से बचाता है़। ये रात के समय अधिक ऑक्सीजन रिलीज करता है। इसे आप ड्राइंग रूम या बाथरूम में लगा सकते हैं। (Photo: Unsplash)
-
6- पीस लिली: पीस लिली हवा में पाई जाने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी जहरीली गैसों को खत्म कर सकता है। (Photo: Unsplash)
-
7- रबर प्लांट: यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड और हानिकारक गैसों जैसे- फॉर्मेल्डिहाइड को सोखता है और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है। घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए इस पौधे को लगा सकते हैं। (Photo: Unsplash) जहरीली हवा को साफ करने के लिए घर में लगाएं ये एयर प्यूरीफायर पौधे