-
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फिल्मों में तांगे भी चलाएं हैं और चूल्हे पर खाना भी बनाया है, लेकिन जब असल जिंदगी में उन्होंने धन्नों की जगह ट्रैक्टर चलाया और खेत में उतर कर धान काटा तो सब हैरान रह गए। धर्मेंद्र की पत्नी का ये रूप कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। किसी ने इसे दिखावा कहा तो किसी उनके झाड़ू लगाने का तरीका बताया था। इन सब मामलों पर बीबीसी से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने अपना पक्ष रखा था।
-
हेमा मालिनी धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर जब भी जाती हैं नेचर के करीब रहती हैं। कभी पौधों में पानी देना या धर्मेंद्र के साथ खेत में जाना उन्हें अच्छा लगता है। इसे भी पढ़ें-ईशा देओल ने जब गुस्से में तोड़ दिया था लड़के का मुंह, हेमा मालिनी ने बेटी को दी थी शाबाशी
-
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हेमा मालिनी के धान काटने और ट्रैक्टर चलाने वाली तस्वीरों पर खूब कमेंट्स चले थे। इसे भी पढ़ें-
जब राज कपूर ने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी पर लगा दिया था दांव, कहा था- नाम में डायरेक्टर लगाना छोड़ दूंगा -
हेमा का कहना था कि वह एक जट की पत्नी हैं और वह ट्रैक्टर चलाती रही हैं। वह पहली बार ट्रैक्टर नहीं चला रही थीं।
-
हेमा का कहना था कि धान काटना या खेतों में जा कर फसल या सब्जी के बारे में जानना भी उनके लिए नया नहीं था। इसे भी पढ़ें- धर्मेन्द्र से शादी कर लौटी हेमा मालिनी से नाराज मनोज कुमार ने पूरे दिन सेट पर रखा था बिठाए
-
मथुरा में वह किसानों का हाल जानने के लिए खेतों तक गई थीं। हेमा ने कहा था कि अब कोई चोरी छुप्पे से फोटो खींच ले तो वह क्या करें।
-
हेमा का कहना था कि वह एक राजनेता होने के साथ एक्ट्रेस भी हैं। उनकी लाइफ के बारे में जानने को सब उत्सुक रहते हैं। इसे भी पढ़ें- राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका
-
हेमा का कहना था कि उनके फैंस यह जानना चाहते हैं कि वह क्या-क्या करती हैं, क्या खाती हैं , कैसे रहती हैं। ये सारी फोटोज मीडिया उनके फैंस के लिए ही लेती रहती है।
-
Photos: Social Media
