-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी बीजेपी से मथुरा की सांसद हैं। हेमा की तरह ही कई और एक्ट्रेसेस भी अन्य पार्टियों से जुड़ी हुई हैं। बीजेपी की धुर विरोधी सपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों की एक्ट्रेसेस से हेमा के संबंध कैसे हैं, आइए जानें।
-
शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर एक समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य थे, लेकिन बावजूद इसके हेमा का दोनों से ही संबंध बहुत अच्छा रहा है। सदन में चाहे वैचारिक मतभेद रहे हों, लेकिन पर्सनली वह शबाना आजमी की बहुत अच्छी दोस्त हैं।
-
जया प्रदा सपा की कभी सांसद थीं तब भी हेमा संग उनके संबंध बहुत अच्छे थे। हालाकि जयाप्रदा अब बीजेपी के साथ जुड़ चुकी हैं। हेमा के साथ ही जया के धर्मेंद्र के साथ भी अच्छे रिलेशन रहे हैं।
-
भापजा की धुर विरोधी पाटियों में सपा एक है, लेकिन हेमा मालिनी के संबंध जया बच्चन से हमेशा ही पारिवारिक रहे हैं। जया बच्चन सपा से राज्य सभा सांसद रही हैं।
-
रेखा कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद बनी थीं, लेकिन हेमा संग उनके रिश्ते हमेशा दोस्ताना रहे हैं। हेमा वह अपनी बहन मनती रही हैं।
-
बता दें कि हेमा मालिनी दो बार मथुरा से सांसद रही हैं, लेकिन कभी उन्होंने मंत्री पद स्वीकार नहीं किया है।
-
(All Photos: Social Media)
