-
हेमा मालिनी जब प्रेग्नेंट थीं तो वह एक साथ तीन फिल्मों में काम कर रही थीं। शिफ्ट वाइज वह फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रही थीं। इसमें एक फिल्म ऐसी थी, जिनमें उन्हें युद्ध भी करना था और घोड़े भी दौड़ाने थे। ये फिल्म थी रजिया सुल्तान। इस फिल्म को करते हुए हेमा ने प्रेग्नेंसी में कई स्टंट खुद किए थे।
-
हेमा मालिनी ने टीवी शो आपकी अदालत में बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान वह सत्ते पर सत्ता, क्रांति और रजिया सुलतान फिल्में कर रही थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से रेखा तक की स्टंट वूमेन रही हैं रेश्मा पठान, प्रेग्नेंसी तक में खतरों रही थीं खेलती
-
रजिया सुल्तान में जब वह घोड़े पर बैठती थीं और युद्ध के समय कलाबाजियां दिखाती थीं तो धर्मेंद्र को बेहद डर लगता था। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी की इस जिद से मनोज कुमार हो गए थे नाराज, पूरे दिन सेट पर गुस्से में रखा था बिठाए
-
हेमा ने बताया कि घोड़े के कई सीन जो क्लाजअप में होते थे वह करती थीं, बाकि के सीन बॉडी डबल से कराया जाता था, लेकिन प्रेग्नेंसी में उतना ही करना बेहद रिस्की था। इसे भी पढ़ें-
धर्मेंद्र से हेमा मालिनी को इस कारण लगने लगा था डर, सनी देओल के पापा से बना ली थी दूरी -
हेमा का कहना था कि उन्हें कभी ऊंट पर तो कभी रेगिस्तान में भगना होता था। यह सब स्टंट उनके लिए उस समय बहुत कठिन थे, लेकिन फिल्में पूरी करने के लिए उन्हें ये सब करना पड़ा था। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से जुदाई की बात सुनकर जब रो पड़े थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने बहलाया था पापा का मन
-
इतना ही नहीं, जब तक हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता पूरी होने को थी, तब तक हेमा का बेबी बंप भी सामने आ चुका था। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से कभी नहीं पूछा- कहां थे, क्यों देर हुई? वजह बता इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस
-
हेमा इसे छुपाने के लिए साड़ी पहनती थीं और उसे स्टाइल से छुपाती थीं, लेकिन कुछ एक सीन में उनका बेबी बंप नजर आया था। इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप
-
फिल्म क्रांति भी हेमा मालिनी इसी समय कर रही थीं। हेमा का कहना था कि सुबह 6 से रात 7 बजे तक वह लगातार काम करती रहती थीं।
-
Photos: Social Media
