-
शाहरुख खान जब फिल्म परदेस कर रहे थे तब उनकी पत्नी गौरी खान प्रेग्नेंट थीं और उनके बड़े बेटे आर्यन खान का जन्म होने वाला था।
-
साल 1997 में आई परदेस की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन एक गाने की शूटिंग बाकी थी।
-
फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने इस फिल्म के सुपरहिट गाने की शूट लास्ट में करने का फैसला किया था।
-
फिल्म का गाना ‘ये दिल दीवाना’ की रिकार्डिंग सोनू निगम ने कर दी थी और शाहरुख भी डेढ़ दिन तक इस गाने को शूट कर दिए थे।
-
इसी बीच गौरी को प्रेग्नेंसी रिलेटेड कोई कांप्लीकेशन सामने आ गई थी और शाहरुख शूटिंग बीच में ही छोड़ कर दिल्ली जाने को तैयार थे। तब सुभाष घई ने शाहरुख का क्लोजप शूट कर लिया और बाकी की शूटिंग बॉडी डबल से कराई।
-
बता दें कि शाहरुख का इस गाने में जितना लांग शॉट है वह उनके डुप्लीकेट ने पूरा किया था।
-
शाहरुख और महिमा चौधरी की फिल्म परदेस हालांकि, आर्यन खान के जन्म से दो महीने पहले ही रिलीज हुई थी। PHotos: Social Media