-
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई विशेष उपाय किए जाते हैं। मान्यता है कि दिवाली की शाम कुछ टोटके करने से साल भर आर्थिक तंगी के साथ ही कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। ये टोटके बेहद ही आसान हैं। आइए जानते हैं: (Photo: Pexels)
-
जलाएं इतने दीप
दीवाली की रात माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने देशी घी के सात या नौ मुख वाले दीपक जालाने चाहिए। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से परिवार के सभी सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। (Photo: Pexels) -
लाल कपड़े का टोटका
मान्यताओं के अनुसार दिवाली की रात पांच-पांच सुपारी, हल्दी की गांठ, कौड़ी और गोमती चक्र को एक लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रख दें। लक्ष्मी-गणेश पूजा के बाद इसे घर या दुकान की चौखट पर बांध देने से धन और सुख-समृद्धि का आगमन होता है। (Photo: Pexels) -
बेहद चमत्कारी है पीपल का उपाय
मान्यताओं के अनुसार दिवाली की शाम सिंदूर, दही और साबुत उड़द लेकर पीपल की जड़ में रख कर एक दीप जला देने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। (Photo: Pexels) दिवाली के दिन कई कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है। आगे की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। -
हनुमान जी को चढ़ाएं ये
ये भी मान्यताएं ही कि दिवाली की रात पीपल के एक पत्ते पर कुमकुम लगाकर और लड्डू रखकर हनुमान जी को भोग लगा देने से आर्थिक परेशानी के साथ ही कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। (Photo: Pexels) -
उल्लू का टोटका बना सकता है अमीर
उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन होता है। मान्यताओं के अनुसार उल्लू हर पूर्णिमा को पीपल के चक्कर लगाता है जहां माता लक्ष्मी विराजती हैं। ऐसे में दीपावली की रात तिजोरी पर उल्लू की तस्वीर लगाने से धन में वृद्धि होती है। (Photo: Pexels) -
घंटी बजाएं
तंत्र शास्त्र के अनुसार दिवाली की मध्यरात्रि के बाद घंटी बजाने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और साथ ही दरिद्रता भी नहीं ठहरती है। (Photo: Pexels) -
काली हल्दी करेगी आर्थिक तंगी दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को काली हल्दी अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि, पूजा के बाद हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर धन वाले स्थान पर इसे रख देने से आर्थिक लाभ मिलता है। (Photo: Freepik) धनतेरस के दिन कई ऐसे टोटके हैं जिनके करने से आर्थिक लाभ मिलने के साथ ही जीवन में आ रही कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।