-
हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति और एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) जिस स्कूल में जाते थे, वहां पिता के हेडमास्टर होने का उन्हें कभी भी फायदा नहीं मिला था। उलटे उनपर और सख्ती की जाती थी। एक बार उन्हें स्कूल से भगा तक दिया गया था। क्यों? चलिए धर्मेंद्र से जुड़ा ये किस्सा बताएं।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता स्कूल में अन्य बच्चों की अपेक्षा उनसे सख्ती से पेश आते थे, ताकि दूसरे बच्चों को ये न लगे की वह अपने बेटे के साथ पक्षपात करते हैं। इसे भी पढ़ें – धर्मेंद्र ने अपनी बहन को बचाने के लिए जब लगा दी थी जान की बाजी
-
धर्मेंद्र का कहना था कि उनके पिता के गुण उनके अंदर भी आए और वह भी अपने बच्चों के साथ सख्त ही रहे। इसे भी पढ़ें –धर्मेंद्र ने कहा जब सुनाया था अपना दर्द, एक छत के नीचे रह कर भी हम करीब नहीं
-
धर्मेंद्र ने स्कूल के दिनों का एक किस्सा याद करते हुए बताया था कि एक बार पगड़ी न पहनने के कारण उन्हें स्कूल से भगा दिया गया था।
-
धर्मेंद्र का कहना था कि वह यह सोच कर स्कूल बिना पगड़ी पहने चले गए कि उनके पिता तो हैडमास्टर हैं, कोई उन्हें कुछ कहेगा नहीं। इसे भी पढ़ें – जब धर्मेंद्र ने सनी देओल को अमृता सिंह संग रोमांस करने की दी थी टिप्स
-
दूसरे बच्चे के सामने धर्मेंद्र धौंस जमा ही रहे थे कि एक टीचर ने आकर उन्हें स्कूल से भगा दिया और कहा कि पगड़ी अगर नहीं पहननी तो स्कूल आने की जरूरत नहीं है।
-
धर्मेंद्र रोते हुए घर आए और शाम को जब उनके पिता घर आए तो उनकी बाकी बची क्लास भी उन्होंने ले ली थी।
-
Photos: Social Media