-
/कपिल शर्मा के शो में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र के बारे में कई ऐसे राज खोले, जिसे सुनकर धर्मेंद्र भी शरमाते नजर आए थे।
-
शो के मेकर्स ने धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा का प्रोमो वीडियाे रिलीज किया था जिसमें कपिल शर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र से सवाल पूछते हैं और शत्रुघ्न धड़ाधड़ धर्मेंद्र की पोल खोलते दिखे।
-
कपिल शर्मा सवाल पूछते हैं कि कौन-सी हिरोइन कौन-सी फिल्म कर रही है, ये सारी खबर कौन रखता था? यह सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र की ओर इशारा करते हैं। इसे भी पढ़ें- जब बॉबी देओल की हरकत सनी ने थी पकड़ी
-
शत्रुघ्न कहते हैं कि धर्मेंद्र बड़ा नॉटी रहा है और इतने सालों में जितनी रिस्पेक्ट उन्होंने कमाई है वह भी तमाम हरकतों के बावजूद अच्छे-अच्छों ने नहीं कमाई।
-
शत्रुघ्न के इतने इलजाम के बाद धर्मेंद्र ने कहा कि बात होती है तो कुछ बात बन जाती है। इसे भी पढ़ें- गायत्री मंत्र पढ़कर जब धर्मेंद्र ने पोस्ट किया था एक पत्र
-
शत्रुघ्न सिन्हा यहां भी चुप नहीं रहे और कहा कि इनके मामले में बात हो जाती है। इसे भी पढ़ें- जब ससलमान खान बॉबी के लिए बन गए थे एंजल
-
धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच गहरी दोस्ती पर कपिल ने सवाल पूछा कि इसका राज क्या है? क्या आप दोनों के विचार मिलते हैं कि आपका ब्रैंड मिलता है?’ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘बहुत हद तक हरकतें ही मिलती हैं, जो मैंने इनसे ही सीखी हैं।
-
(All hotos: Social Media)
