-
नीता अंबानी के स्टाइलिश लुक और फैशन सेंस का ही असर है कि वह एक बिजनेस टाकून होने के साथ-साथ फैशन ट्रेंड सेटर भी बन चुकी िैं।
-
वैसे तो नीता अंबानी अकेले या मुकेश अंबानी के साथ कई बार रेड कारपेट पर नजर आ चुकी हैं, लेकिन रैंप वॉक पर वह जब उरतीं तो सबकी नजर उन पर ही टिकी रही।
-
नीता फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए लक्मे फैशन वीक में रैंप पर वॉक किया था।
-
साल 2016 में पहली बार जब नीता अपनी बेटी ईशा अंबानी संग रैंप पर उतरी तो देखने वाले मां-बेटी को देखते ही रह गए।
-
नीता ग्रीन गाउन में और बेटी ईशा व्हाइट डिजानइर जंप सूट में थीं।
-
ऐश के साथ करीना कपूर भी नजर आई थीं। करीना ने व्हाइट डिजाइनर साड़ी पहनी थी।
-
बता दें कि इससे पहले भी नीता बच्चों के साथ पिंक ट्रेडिशन ड्रेस के साथ रैंप पर उतर चुकी हैं। Photos: Social Media